पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के बीच लोगों को डीजल के तालाब के बारे में पता चला को लोग डिब्बा लेकर पहुंच गए. इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

पेट्रोल-डीजल के आसमान छूते दामों के बीच आपकों कहीं ऐसे सोर्स का पता चल जाए, जहां मुफ्त में डीजल मिल रहा हो तो जाहिर सी बात है कि आप बिना कुछ सोचे समझें वहां कनस्तर लेकर पहुंचकर जाएंगे. छत्तीसगढ़ में भी ऐसा नजारा देखने को मिल रहा है, कथित ‘डीजल का तालाब’ पाए जाने के बाद लोग अपने घरों से डिब्बे और ड्रम लेकर यहां पहुंचे गए और जितना संभव हो सका, उतना तेल लेकर गए.
डीजल के तलाब की सच्चाई क्या है?
दरअसल, छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम थानाक्षेत्र में लाईवलीहुड कॉलेज के सामने डीजल भरा टैंकर पलट गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर से बचेली की तरफ आ रहा ट्रक एक बाइक को बचाने के चलते दुर्घटना का शिकार हो गया. जिसके कारण हजारो लीटर डीजल पानी की तरह बहने लगा. यह डीजल आस-पास के ही खेत मे जमा होने लगा,देखते ही देखते यह दृश्य किसी छोटे पोखरे और तालाब की तरह दिखाई देने लगा. लोगो को इसकी जानकारी मिली तो वह डिब्बे,बर्तन लेकर डीजल भरने पहुंच गए.
ड्राईवर और बाइकर घायल
इस घटना में जहां ड्राईवर और सहयोगी घाय़ल हो गया तो वहीं उस बाइकर को भी चोटें आई हैं जिसे बचाने की कोशिश में यह हादसा हुआ. सभी का इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है. वहीं इस मौके पर पहुंची पुलिस ने अग्निशमन दल के साथ मिलकर टैंकर को क्रेन की मदद से उठाकर ले गए. इधर तालाब का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है.