जोकर मैलवेयर चार ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल एप्स में मिला है जिन्हें लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है। गूगल ने इन चारों एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है।

जोकर मैलवेयर के बारे में तो आपको मालूम ही होगा। 2017 में इसकी पहली बार पहचान हुई थी। 2019 में गूगल ने लोगों को आगाह करते हुए एक ब्लॉग पोस्ट किया था जिसमें उसने जोकर मैलवेयर से बचने के तरीके बताए थे। अब यह जोकर मैलवेयर फिर से वापस आ गया है। जोकर मैलवेयर चार ऐसे एंड्रॉयड मोबाइल एप्स में मिला है जिन्हें लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया है। गूगल ने इन चारों एप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है। आइए जानते हैं इन एप्स के बारे में…
जोकर मैलवेयर वाले एप के नाम
सिक्योरिटी रिसर्चर कंपनी प्राडियो ने इन एप्स की जानकारी दी है। ये इन एप्स की पहचान स्मार्ट एसएमएस संदेश, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, वॉयस लैंग्वेज ट्रांसलेटर और क्विक टेक्स्ट एसएमएस के रूप में हुई है। यदि आपके फोन में भी इनमें से कोई ऐसा एप है तो आपको तुरंत डिलीट कर देना चाहिए। इन एप्स को एक लाख से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया है। इन सभी एप्स में जोकर मैलेवयर है।
ये सभी एप्स यूजर्स के फोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन और मैसेज को पढ़ रहे थे और डाटा स्टोर कर रहे थे। सबसे खास बात यह है कि यह मैलवेयर अपनी पहचान फोन में नहीं छोड़ता है। ऐसे में किसी को भनक तक नहीं लगती कि उनके फोन में मैलवेयर है।
अब आपको क्या करना चाहिए?
यदि आप भी उन 1 लाख लोगों में से एक हैं जिन्होंने इनमें से किसी भी एक एप को डाउनलोड किया है तो फोन से एप को तुरंत डिलीट करें। इसके अलावा गूगल प्ले-स्टोर पर जाएं और मीनू में जाकर सभी सब्सक्रिप्शन को चेक करें और कैंसिल करें। फोन के फाइल मैनेजर में य