वाहन के डेटा के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक को जून में 5869 रजिस्ट्रेशन मिले. वाहन के डेटा के मुताबिक, पिछले महीने सबसे ज्यादा 6976 ओकिनावा के ई-स्कूटर रजिस्टर्ड हुए. दूसरे नंबर पर 6534 यूनिट के रजिस्ट्रेशन के साथ एम्पीयर रही…

अपनी लॉन्चिंग के वक्त चर्चा में बनी रहने वाली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी ओला की बिक्री अचनाक से नीचे आ गई. कुछ महीने पहले ये बिक्री के मामले में नंबर वन इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी बनी थी. हालांकि ओला इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक स्कूटरों में आग लगने के साथ ही उनके टूटने सहित कई तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं. इसके बाद ओला इलेक्ट्रिक की डिमांड इतनी गिर चुकी है कि ये कंपनी तीन पायदान नीचे खिसकर चौथे नंबर पहुंच गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक ओला इलेक्ट्रिक को जून में 5869 रजिस्ट्रेशन मिले. डेटा के मुताबिक, पिछले महीने सबसे ज्यादा 6976 ओकिनावा के ई-स्कूटर रजिस्टर्ड हुए. दूसरे नंबर पर 6534 यूनिट के रजिस्ट्रेशन के साथ एम्पीयर रही. हीरो इलेक्ट्रिक 6484 यूनिट के रजिस्ट्रेशन के साथ तीसरे नंबर पर रही. वहीं, ओला इलेक्ट्रिक 5869 ई-स्कूटर रजिस्ट्रेशन के साथ चौथे नंबर पर पहुंच गई. पांचवें नंबर पर एथर एनर्जी रही। इसके 3797 ई-स्कूटर का रजिस्ट्रेशन हुआ.
ई-स्कूटर की आग ने घटाई सेल्स
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल्स डाउन होने की एक वजह इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर में आग लगने के मामले भी हैं। पिछले कुछ दिनों में ईवी में आग लगने के कई मामले सामने आए हैं। ओला ई-स्कूटर में इस तरह का मामला सामने नहीं आया, लेकिन इसमें दूसरी प्रॉब्लम देखी गई हैं। सोशल मीडिया पर इसके फ्रंट सस्पेंशन जो ट्यूब और व्हील को हैंडलबार से जोड़ता है उसके टूटने के फोटा वायरल हो चुके हैं। वहीं, सॉफ्टवेयर में खराबी के चलते ये ऑटोमैटिक रिवर्स गियर में चला गया था। जिसके बाद बाद एक शख्स के सिर में 16 टांके आए थे।
खिलौने की तरह अलग हो गया स्कूटर
सोशल मीडिया पर वायरल फोटो में एक ब्लैक कलर का ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का अगला टायर निकल कर बाहर आ गया है। मानो जैसे कोई खिलौना टूट जाता है। स्कूटर दो अलग हिस्सों में टूटा नजर आ रहा है। यानी फ्रंट सस्पेंशन जो ट्यूब और व्हील को हैंडलबार से जोड़ता है वो स्लो स्पीड ड्राइविंग के बावजूद टूट गई। स्कूटर जैसे-तैसे अपनी जगह पर खड़ा है। कई लोगों ने इस तरह की समस्या से सबंधित अपने ओला स्कूटर की तस्वीर ट्वीट की है। अभी तक इसे लेकर ओला इलेक्ट्रिक की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है।