शुक्रवार शाम करीब 6 बजे बादल फटा और अचानक आई बाढ़ ने शिविर का एक हिस्सा बहा दिया और अधिकारियों ने अनुमान लगाया कि कम से कम 25 तंबू प्रभावित हुए हैं।

जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम बादल फटने की खबर सामने आई. रिपेर्ट के हिसाब से गुरूवार शाम अमरनाथ गुफा का पास बादल फटा और कई लोग लपता हो गए. NDRF की माने तो अभी कुल 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है. बादल फटने के बाद सारा सैलाब कैंप के बीच से बहने लगा जिससे लोगों के बीच हाहाकार मच गया. लेकिन राहत की खबर ये है कि अब बारिश थम गई है. बादल फटने के बाद जैसे ही सैलाब आया तो कई लोग सैलाब में बह गए, जिनमें से कई लोगों को बचा लिया गया है और बाकी लोगों के लिए सेना की टीमें लगातार राहत कार्य में लगी हुईं हैं.
राहत-बचाव कार्य के लिए मौके पर आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं। गौरतलब है कि सेना ने अबतक 15 हजार श्रद्धालुओं को सुरक्षित जगह पहुंचा दिया है। वहीं NDRF के डीजी अतुल करवाल ने बताया, “इस हादसे में 16 लोगों के मृत्यु की खबर है और 40 के आसपास लोग लापता हैं। रात साढ़े 4 बजे तक रेस्क्यू का काम चला फिर बारिश के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोका गया। अब वापस शनिवार की सुबह 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है।”
आईएमडी के एक वैज्ञानिक ने कहा कि अमरनाथ गुफा मंदिर के ऊपर के क्षेत्र में शाम 5.30 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच 28 मिमी बारिश हुई। लोटस ने कहा कि अमरनाथ गुफा मंदिर के पास पहाड़ के ऊंचे इलाकों में भीषण बारिश की संभावना है।