बॉलिवुड ऐक्टर अक्षय कुमार ने हाल ही में उस सवाल का जवाब दिया है, जिसमें उनसे राजनीति को ज्वॉइन करने को लेकर सवाल पूछा गया था। उनका कहना है कि वो समाज के लिए जो कुछ भी बन पड़ेगा, वो जरूर करेंगे।

अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के जरिए कई सामाजिक मुद्दो पर अक्सर बात करते रहते हैं. लेकिन हाल ही में जब अक्षय से उनके राजनीति में आने के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने एक बार फिर से अपनी मंशा साफ कर दी. अक्षय कुमार इस समय अपनी पत्नी के साथ लंदन में हैं. लंदन में एक बुक लॉन्च इवेंट में अक्षय चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे. ये मौका था प्रसिद्ध लेखक और फिल्म क्रिटिक अजीत राय की किताब ‘हिंदुजास ऐंड बॉलीवुड’ के विमोचन का. इसी कार्यक्रम में अक्षय ने साफ किया कि वह फिल्में बनाकर सामाजिक मुद्दे उठाने में काफी संतोष महसूस करते हैं.
अक्षय कुमार ने राजनीति में आने के सवाल पर अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैं फिल्में बनाकर काफी खुश हूं… एक एक्टर के तौर पर मैं हर संभव कोशिश करूंगा कि सामाजिक मुद्दों को उठायूं. मैं 150 से ज्यादा फिल्में प्रोड्यूज कर चुका हूं और मेरे दिल के सबसे करीब है ‘रक्षा बंधन’. मैं कमर्शियल फिल्में प्रोड्यूज करता हूं जो किसी न किसी सामाजिक मुद्दे पर बात करती हैं. मैं हर साल 3 से 4 फिल्में बना रहा हूं.’
बता दें कि अक्षय की नई फिल्म ‘रक्षा बंधन’ दहेज जैसे मुद्दे को सामने रख रही है. अपनी इसी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने कहा, ‘मैं जब फिल्में बनाता हूं तो सिर्फ समस्या की बात नहीं करता, बल्कि समाधान की भी बात करता हूं. ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ हो या ‘पैडमैन’ मेरी हर फिल्म में समाधान की बात होती है. ऐसे ही मेरी इस फिल्म में भी हम दहेज प्रथा का एक समाधान देने की कोशिश करेंगे. ये फिल्म आपको इस समस्या के समाधान पर बात करती दिखेगी.’
बता दें कि निर्देशक आनंल एल राय की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडणेकर नजर आने वाली हैं. अक्षय फिल्म में 4 बहनों के भाई बने हैं और उनकी शादियां कराने के पीछे पड़े हैं. ‘रक्षा बंधन’ के अलावा अक्षय इमरान हाशमी, नुशरत भरूचा और डायना पेंटी के साथ ‘सेल्फी’ में, जैकलीन और नुशरत के साथ फिल्म ‘रामसेतु’ में नजर आएंगे. इसके अलावा वह ‘मिशन सिंड्रेला’, ‘OMG 2’ और ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में भी नजर आएंगे.