बड़े-बड़े स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गए हैं। इसके बावजूद कुछ छोटी कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। पिछले 15 दिन में ही कुछ स्टॉक्स ऐसे रहे, जिन्होंने निवेशकों का पैसा 80 से 135% तक बढ़ाया.

शेयर बाजार में पिछले कई महीनों से भारी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। बड़े-बड़े स्टॉक्स अपने 52 हफ्ते के लो पर आ गए हैं। इसके बावजूद कुछ छोटी कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे हैं। आज हम उन कंपनियों के शेयरों के प्रदर्शन के बारे में बात करेंगे जिन्होंने पिछले 15 दिन में ही अपने निवेशकों का पैसा 80 से 134.55 फीसद तक बढ़ा दिया।
दो हफ्ते में 134.55 फीसद उछला यह शेयर
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम है Globesecure Technologies का। इस स्टॉक ने महज 15 दिन में ही 134.55 फसद का रिटर्न दिया है। शुक्रवार को एनएसई पर यह 4.97 फीसद चढ़कर 116.10 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का लो 55 रुपये और हाई 116.10 रुपये है।
15 दिन में पैसा डबल
इस लिस्ट में दूसरा नाम है Shyam Telecom का। शुक्रवार को यह स्टॉक 4.91 फीसद चढ़कर 11.75 रुपये पर बंद हुआ। पिछले 15 दिन में ही इस स्टॉक ने अपने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है। इसने 15 दिन में 99.15 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 17.85 रुपये और लो 5.90 रुपये है।
87 फीसद से अधिक रिटर्न
दो हफ्तों में 80 फीसद से अधक का रिटर्न देने वाले स्टॉक्स में तीसरा नाम Kohinoor Foodsका है। वैसे तो यह स्टॉक शुक्रवार को 4.96 फीसद लुढ़क कर 116.80 रुपये पर बंद हुआ, लेकिन पिछले 15 दिन के रिटर्न की बात करें तो यह अपने निवेशकों को मामाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ा है।