हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत अब 16 लोगों की मौत हो गई है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख जताया है.

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए सड़क हादसे में स्कूली बच्चों समेत अब 16 लोगों की मौत हो गई है. हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख जताया है. हादसे के बाद प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजे का भी ऐलान किया गया है. दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार की रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुआ बस हादसा दिल दहला देने वाला है. इस दुखद घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है.
वहीं, पीएमओ की तरफ से ट्वीट कर बताया गया कि, हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों और घायलों के लिए सहायता राशि की प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से मंजूरी दी गई है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘कुल्लू की सैंज घाटी में एक निजी बस के हादसे का दुखद समाचार मिला. पूरा प्रशासन मौके पर है,घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. ईश्वर इस घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. ईश्वर से कामना करता हूं कम से कम लोग हताहत हुए हों.
मृतकों में अधिकतर युवा
शिलाई क्षेत्र के टीम्बी- मिल्ला मार्ग पर कोटी उतरऊ लिंक पर हुई सड़क दुर्घटना में गाड़ी में सवार 12 व्यक्तियों मे इंद्र सिंह (45), निखिल कुमार (15) अनिल (40), प्रवेश (20), यश (9), कुलदीप (20), प्रवेश कुमार (18), सुरेश (15), नीरज (15), बंटी (15) की मौके पर मौत हो गई है। सुरेश और प्रवेश भाई थे। अक्षय (21) और कमना राम (50) गंभीर घायल हैं। कमना राम पशोग गांव के रहने वाले थे।