5 हजार फीट से गुजरते हुए केबिन में धुआं देखते ही विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर इसकी सुरक्षित लैंडिंग हुई है। बता दें कि विमान में इतना धुआं था कि लोग हाथों से पंखा झुलाते दिखे।

दिल्ली से जबलपुर जा रहा स्पाइसजेट का एक विमान शनिवार सुबह चालक दल के केबिन में धुआं देखकर दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित लौट आया। विमान 5,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था जब चालक दल ने धुआं देखा
“दिल्ली से जबलपुर के लिए चलने वाला एक स्पाइसजेट विमान आज सुबह दिल्ली हवाई अड्डे पर सुरक्षित लौट आया, जब चालक दल ने 5000 फीट से गुजरते हुए केबिन में धुआं देखा; यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया।”
लोगों को सांस लेने में भी आई दिक्कत
बता दें कि विमान के कैबिन में इतना धुआं हो गया था कि लोगों को वहां सांस लेने में भी दिक्कत आने लगी थी। लोग धुआं हटाने के लिए हाथ से पंखी झुलाते दिखे। दिल्ली से जबलपुर जा रहे एक यात्री सौरभ छाबड़ा ने एएनआई को बताया, “फ्लाइट के उड़ान भरने के तुरंत बाद, विमान में दहशत की स्थिति थी क्योंकि यात्रियों को अंदर सांस लेने में परेशानी हो रही थी।”
बता दें कि पटना से दिल्ली जाने वाले इस विमान में उड़ान भरते ही आग की लपटे दिखाई देने लगी थीं। विमान में सवार लोगों ने ही आग की सूचना कैबिन क्रू को दी थी। आग देखते ही लोगों में अफरातफरी का माहौल हो गया था जिसके बाद विमान के पायलट को गड़बड़ी की सूचना मिली और उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से वापस लैंडिंग की इजाजत मांग विमान की आपात लैंडिंग पटना एयरपोर्ट पर कराई।