हाल ही में एक बिल्डिंग में काम करने वाले लेबर से मिलने के लिए विद्युत ने ऐसा किया कि जो कोई सोच भी नहीं सकता। विद्युत का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल कमाल की एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं। अपने शानदार एक्शन को लेकर वो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। एक्टर ने अपना वीडियो शेयर कर जबरदस्त एक्शन दिखाया है। विद्युत जामवाल ने अपना ये वीडियो खुद शेयर किया है, जिसमें एक बिल्डिंग की बालकनी में खड़े होकर उन्हें अपने फैन से बात करते देखा जा सकता है।
विद्युत अपने इस फैन से पूछते हैं- ‘आपने मेरी फिल्मों में एक्शन में क्या-क्या देखा?’ जवाब में शख्स ने जवाब दिया- ‘सब, जो कुछ भी आप करते हो.’ विद्युत कहते हैं- ‘आपके जितना स्टंट नहीं करता, तो तैयार हो फोटो के लिए.’ इसके बाद अभिनेता बिल्डिंग की बालकनी से अंडर कंस्ट्रक्शन वाले इलाके में लोहे की रॉड से होते हुए अपने फैन के पास जाते हैं।
विद्युत अपने इस फैन से पूछते हैं- ‘आपने मेरी फिल्मों में एक्शन में क्या-क्या देखा?’ जवाब में शख्स ने जवाब दिया- ‘सब, जो कुछ भी आप करते हो.’ विद्युत कहते हैं- ‘आपके जितना स्टंट नहीं करता, तो तैयार हो फोटो के लिए.’ इसके बाद अभिनेता बिल्डिंग की बालकनी से अंडर कंस्ट्रक्शन वाले इलाके में लोहे की रॉड से होते हुए अपने फैन के पास जाते हैं।
विद्युत के इस वीडियो को देखकर एक्टर की बहुत तारीफ हो रही है। फैंस कमेंट कर रहे हैं कि उनके जैसा बड़ा दिल वाला एक्टर कोई नहीं है। तो कोई कह रहा है कि विद्युत ही असली हीरो हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत फिल्म खुदा हाफिज चैप्टर 2 अग्निपरिक्षा में नजर आने वाले हैं जो 8 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं और एक बार एक्टर का कमाल देखने को तैयार हैं।