फिल्ममेकर और क्रिटिक्स कमाल आर खान अक्सर सितारों पर तंज कसते रहते हैं। अब उन्होंने अक्षय कुमार की तारीफ की है लेकिन एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी की ‘जुग जुग जियो’ को लेकर बोला है।

फिल्ममेकर और क्रिटिक्स कमाल आर खान अक्सर सितारों और उनकी फिल्मों पर तंज कसते रहते हैं। कभी सितारों की गलतियां निकालते हैं तो कभी उनकी फिल्मों को फ्लॉप बता देते हैं। अक्षय कुमार की आखिरी फिल्म सम्राट पृथ्वीराज बुरी तरह से फ्लॉप हुई थी। तो वहीं स्टार्स वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर स्टारर फिल्म जुग जुग जियो पिछले हफ्ते रिलीज हुई है। फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी चल रही है और अब केआरके ने इसी को लेकर वरुण-कियारा पर तंज कसा है और अक्षय कुमार की तारीफ कर डाली है।
KRK ने स्टार्स पर कसा तंज
KRK ने ट्वीट किया और लिखा, ‘अक्षय कुमार ने फिल्म सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर अपनी गलती पूरे सम्मान के साथ मानी। लेकिन करण जौहर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी फिल्म जुग जुग जियो को लेकर अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं हैं। इसे कहते हैं, बेशर्मी तेरा आसरा।’
केआरके के ट्वीट पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
केआरके के ट्वीट पर लोगों के जबरदस्त रिएक्शन आते हैं। इस पर भी लोग कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों ने स्टार्स का सपोर्ट करते हुए लिखा। तो वहीं कुछ ने केआरके का सपोर्ट किया। एक ने लिखा, ‘अभी जुग जुग जियो फ्लॉप नहीं हुई है, वो चल रही है सिनेमाघरों में।’ तो वहीं एक ने लिखा, ‘110 करोड़ के बजट में बनी है तो 125 करोड़ की कमाई के बाद उसे सक्सेसफुल माना जायेगा।’