महाराष्ट्र में चल रही सियासी फेरबदल के बीच झारखंड के BJP नेता ने सीएम हेमंत सोरेन को टारगेट करते हुए बड़ा बयान दिया है-ठाकरे तो गयो… तुम कब जाओगे.

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उलटफेर के बीच झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा के विधायक भानु प्रताप शाही ने एक बार फिर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर बड़ा हमला बोला है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के कल इस्तीफा देने के बाद उन्होंने तंज कसते हुए सवालिया लहजे में ट्टवीट कर पूछा है ठाकरे तो गयो…अब तुम कब जाओगे. सीधे तौर पर उनका सवाह ये है कि हेमंत सोरेन का इस्तीफा कब होगा?
भानु प्रताप ने कांग्रेस पर कसा तंज, लिखा-
बता दें कि कुछ दिन पहले ही भानु प्रताप ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने पहुंचे हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए मजाकिया लहजे में लिखा था- बकस द चाचा.. गलती हो गईल…. इस ट्वीट की खास बात यह रही कि भानु प्रताप ने इसमें अमित शाह और हेमंत सोरेन दोनों को टैग किया है.
भाजपा नेता ने झारखंड विधानसभा में अपने भाषण का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मैंने दो साल पहले ही कहा था मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भरे हुए सदन में… कांग्रेस से सावधान रहें… खेला होगा.
बता दें भाजपा नेता लगातार झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर हमलावर रहते हैं. इतना ही नहीं, वो खुद को फ्लावर नहीं, फायर हूं मैं-ऐसा बताते हैं. उन्होंने ऐसा ट्वीट किया है.