केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि जीएसटी परिषद की अगली बैठक अगस्त माह में तमिलनाडु के मदुरै शहर में आयोजित की जाएगी. साथ ही नई टैक्स दरें 18 जुलाई से प्रभावी होंगी.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक अगस्त में तमिलनाडु के मदुरै में होगी. चंडीगढ़ में हुई जीएसटी काउंसिल की दो दिवसीय बैठक के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सीतारमण ने इस बाबत घोषणा की. उन्होंने बताया कि अगस्त के पहले सप्ताह में अगली बैठक होगी.सीतारमण ने कहा कि काउंसिल का मानना है कि ऑनलाइन गेमिंग जुआ है.
गोवा के वित्त मंत्री कसीनो पर जीएसटी दर के बारे में और चर्चा चाहते हैं. ऐसे में ‘ऑनलाइन गेमिंग’ और घुड़दौड़ पर भी फिर से विचार किया जाएगा. मंत्री समूह ने तीनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगाने की सिफारिश की थी.
इस बारे में रिपोर्ट 15 जुलाई तक तैयार हो जाने की उम्मीद है और अगस्त में परिषद की अगली बैठक में इसपर विचार किया जाएगा.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संवाददाताओं को कहा कि माल एवं सेवा कर परिषद की यहां दो दिन की बैठक में विभिन्न समूहों के दरों को युक्तिसंगत बनाने के बारे में दिये गये सुझावों को स्वीकार कर लिया गया. इससे कर की दरों में बदलाव हुए हैं. कर दर में बदलाव 18 जुलाई से प्रभाव में आएंगे.