केंद्र सरकार ने देश में कच्चे तेल का उत्पादन करने वाली कंपनियों को अपनी मर्जी से खुले बाजार में तेल बेचने के लिए मुक्त कर दिया है. नई व्यवस्था 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगी. इसका सीधा फायदा ओएनजीसी और ऑयल इंडिया जैसी कंपनियों को होगा.

सरकार ने बुधवार को ओएनजीसी और वेदांता जैसी कंपनियों को देश में उत्पादित कच्चे तेल को किसी भी रिफाइनरी को बेचने की अनुमति दे दी. रिफाइनरी में कच्चे तेल को पेट्रोल और डीजल जैसे ईंधन में बदला जाता है.
तेल क्षेत्रों के 1999 से आवंटित अनुबंधों के मामले में उत्पादकों को कच्चा तेल बेचने की स्वतंत्रता दी गयी थी. लेकिन ओएनजीसी के मुंबई हाई और वेदांता के रावा जैसे पुराने क्षेत्रों से उत्पादित कच्चे तेल के लिये खरीदार खुद सरकार तय करती थी.केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में किये गये निर्णय की जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने संवाददाताओं से कहा कि कंपनियों को घरेलू बाजार में कच्चा तेल बेचने की पूरी आजादी होगी.
केंद्र का बयान
इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि नई व्यवस्था लागू होने से देश में कच्चे तेल का उत्पादन बढे़गा. उन्होंने कहा कि भारत अपनी जरूरत का लगभग 85 फीसदी तेल बाहर से आयात करता है. इस फैसले से सरकार की आयातित कच्चे तेल पर निर्भरता घटेगी. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को डीरेगुलेट किए जाने से घरेलू व विदेशी कंपनियों की यहां तेल उत्पादन में दिलचस्पी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि इससे कच्चे तेल का उत्पादन करने वाली कंपनियों के रेवेन्यु में कोई कमी नहीं आएगी.
खबर का असर
इस खबर के सुगबुगाहट के कारण ओएनजीसी और ऑयल इंडिया के शेयरों में आज तेजी देखने को मिली. ओएनजीसी के शेयर जहां करीब 3 फीसदी बढ़कर 153 रुपये पर बंद हुए वहीं ऑयल इंडिया के शेयरों में 4.50 फीसदी की तेजी देखने को मिली. एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस फैसले से इन दोनों कंपनियों को काफी लाभ मिलेगा.
भारत में कच्चे तेल का उत्पादन
भारत के घरेलू कच्चे तेल के उत्पादन में 2014-15 से लगातार गिरावट देखी जा रही है, जबकि पिछले कुछ वर्षों में कच्चे तेल की मांग में वृद्धि हुई है. वित्त वर्ष 2021-22 में, देश ने केवल 28.4 मिलियन टन (एमटी) कच्चे तेल का उत्पादन जो कि लगभग 3 दशकों में सबसे कम उत्पादन है. गौरतलब है कि पुराने होते ऑयल फील्ड इस गिरावट का सबसे बड़ा कारण हैं. नई तकनीकों में निवेश कर किसी तरह प्रोडक्शन को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है. मांग बढ़ने और उत्पादन घटने के कारण ही भारत की निर्भरता आयातित कच्चे तेल पर बढ़ती जा रही है.