साउथ सिनेमा के चर्चित अभिनेता किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी आगामी बहुप्रतिक्षीत फिल्म ‘विक्रांत रोना’ को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा।

कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार किच्चा सुदीप इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘विक्रम रोणा’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं जिसका हाल ही में ट्रेलर सलमान खान ने लॉन्च किया है जो कि इंटरनेट पर आते ही छा गया है। इस फिल्म को लेकर फैंस में हाई बज बना हुआ है और अब किच्चा सुदीप को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं।
किच्चा सुदीप की फिल्म ‘विक्रम रोणा’ में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आएंगी जो पहली बार एक साथ पर्दे पर दिखाई देंगी। कन्नड़ सिनेमा की महंगी फिल्मों में से एक है जिसका बजट लगभग 95 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। वहीं अब खबर आ रही है कि इस फिल्म के लिए किच्चा सुदीप ने भारी भरकम मोटी फीस वसूली है। रिपोर्ट के मुताबिक, किच्चा सुदीप ने लगभग 15 करोड़ रुपये चार्ज किए है।
‘विक्रम रोणा’ में किच्चा सुदीप के रोल की बात करें तो वो एक पुलिस ऑफिसर के रूप में दिखाई देंगे। कुछ दिनों पहले फिल्म का गाना ‘रा रा रक्कम्मा’ रिलीज किया गया था जो कि किच्चा और जैकलीन पर फिल्माया गया है। ‘विक्रांत रोणा’ के 3डी विजुअल को सलमान खान फिल्म्स ने प्रस्तुत किया है। वहीं मुंबई में प्रीमियर के दौरान किच्चा ने कहा था कि, ‘सलमान खान बहुत करीब है और वो उसी चीज के साथ जुड़ेंगे जिस पर उन्हें विश्वास होगा।’
बता दें, फिल्म में जैकलीन, निरुप भंडारी और नीता अशोक भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म को सलमान खान फिल्म्स, जी स्टूडियोज और किच्चा क्रिएशंस पेश कर रहे है। वहीं ‘विक्रम रोणा’ का ट्रेलर पर्दे पर धमाल मचा रहा है और अब देखना है कि ये फिल्म पर्दे पर कितना तहलका मचाती हैं। बता दें, ‘विक्रांत रोणा’ 28 जुलाई को दुनिया भर में रिलीज होगी।