उदयपुर में हिंदू दर्जी की गला रेतकर की गई बर्बर हत्या के खिलाफ पूरे देश का माहौल गरमा गया है। उदयपुर में इस घटना के खिलाफ लोगों का आक्रोश चरम पर है। इस घटना को लेकर असदुद्दीन ओवैसी, अनिल विज, कपिल मिश्रा, पवन खेड़ा सहित कई अन्य नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है।

पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाली बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने के खिलाफ उदयपुर में हिंदू दर्जी की बर्बर हत्या से राजस्थान के साथ-साथ पूरे देश का माहौल गरमा गया है। इस घटना के बाद उदयपुर में भारी बवाल मचा है। घटना के विरोध में काफी लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस घटना के बाद उदयपुर में इंटरनेट की सेवा बंद कर दी गई है।
ओवैसी ने कहा कल उदयपुर में जो घटना हुई मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं. ये जुर्म है और किसी को भी ये अधिकार नहीं है कि वो कानून को अपने हाथ में लेकर किसी का कत्ल करे. उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि राजस्थान सरकार इस पर कड़ी कार्रवाई करेगी और आरोपी को सख्त सजा देगी.
उन्होंने कहा कि मैं ये मानता हूं कि अगर राजस्थान की पुलिस थोड़ी सी भी चौकन्ना रहती तो ये घटना नहीं होती क्योंकि आज मुझे पता चला कि कन्हैया लाल को पहले गिरफ़्तार किया गया था और वो बेल पर बाहर आए थे. उन्हें धमकियां मिल रही थीं, फिर भी पुलिस ने कोई कदम नहीं उठाया.
वहीं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस घटना को तालिबानी करार देते हुए कहा कि इंसानियत के ख़िलाफ़ तालिबानी क्रूरता और शैतानी जुर्म न कोई इमान वाला कर सकता है न इस्लाम वाला, यह तालिबानी वाला कर सकता है. नकवी ने कहा कि इस तरह की तालिबानी साजिशों को परास्त करना सबकी ज़िम्मेदारी है. यह केवल इस्लाम के नहीं बल्कि इंसानियत के भी दुश्मन है.
गृह मंत्रालय ने जांच अपने हाथ में लेने का दिया निर्देश
गृह मंत्रालय ने बुधवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण को उदयपुर में एक दर्जी की हत्या की घटना की जांच अपने हाथ में लेने और मामले में किसी भी संगठन तथा अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता का पता लगाने का निर्देश दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘‘ गृह मंत्रालय ने एनआईए को राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैया लाल तेली की नृशंस हत्या की जांच करने का निर्देश दिया है।’’उन्होंने कहा, ‘‘ किसी भी संगठन और अंतरराष्ट्रीय संलिप्तता की गहन जांच की जाएगी.’’ गौरतलब है कि उदयपुर में मंगलवार को दो लोगों ने धारदार हथियार से एक दर्जी की हत्या कर दी थी और उसका वीडियो सार्वजनिक करते हुए कहा कि वे ‘‘इस्लाम के अपमान’’ का बदला ले रहे हैं.
कांग्रेस नेता ने अखलाक और पहलू खान का किया जिक्र-
वही उदयपुर की घटना के खिलाफ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कन्हैया कुमार, अखलाक और पहलू खान यह सब नफरत के शिकार हुए. कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफरत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है? सब जानते हैं वो कौन है. सब देख रहे हैं वो मौन है।