भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में शानदार अंदाज में विजयी परचम फहराया। जानिए, जीत के बाद भारत के कप्तान हार्दिक पांड्या ने क्या कुछ कहा?

हार्दिक पांड्या की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कप्तानी पारी की विजयी शुरुआत ही हुई है। हार्दिक की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टी20 में 7 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। यह मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसकी वजह से 12-12 ओवर का खेल ही संभव हो सका। डबलिन में खेले गए मैच में आयरलैंड ने 108/4 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में भारत ने 9.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से मैच पर कब्जा कर लिया। दीपक हुड्डा (नाबाद 47), ईशान किशन (26) और हार्दिक (24) ने अहम पारियां खेलीं।
जीत के प्रतिशत में भी आगे
भारतीय टीम साल 2006 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टी20 क्रिकेट खेल रही है. अबतक हम 75 मैचों में रन चेज कर चुके हैं. इस दौरान 72.36 प्रतिशत मैचों में जीत मिली. वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो वो इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. कंगारू 57.44 प्रतिशत मैच रन चेज करते हुए जीत पाए हैं। पाकिस्तान को 58.88 प्रतिशत मैचों में रन चेज करते हुए जीत मिली. वो भारत के बाद दूसरे स्थान पर हैं.
सर्वाधिक जीत में कौन सबसे आगे ?
अगर केवल टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक जीत की बात की जाए तो इस मामले में पड़ोसी देश पाकिस्तान सबसे आगे है. बाबर आजम की टीम ने कुल 190 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जिसमें से 117 में उन्हें जीत मिली. भारत ने 165 टी20 अंतरराष्ट्रीय ही खेलकर 104 मुकाबले जीते हैं.
पहली गेंद पर सूर्यकुमार हुए आउट
नंबर-3 पर सूर्यकुमार यादव के लिए यह मैच खास नहीं रहा. वे पहली ही गेंद पर यंग का शिकार हुए. यंग ने लगातार 2 गेंद पर ईशान और सूर्यकुमार को पवेलियन भेजा. टीम के 50 रन छठे ओवर में पूरे हुए. छठे ओवर में ऑफ स्पिनर एंडी मैक्ब्रायन के ओवर में पंड्या ने 2 और हुडा ने एक छक्का लगाया. ओवर में 21 रन बने. 7वें ओवर में हुडा ने तेज गेंदबाज ओल्फर्ट की गेंद पर छक्का जड़ा. दोनों ने 64 रन की बड़ी साझेदारी की. पंड्या 12 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए. एक चौका और 3 छक्का लगाया. वहीं हुडा 29 गेंद पर 47 रन बनाकर नाबाद रहे. 6 चौका और 2 छक्का जड़ा. दिनेश कार्तिक ने 4 गेंद पर नाबाद 5 रन बनाए.