सलमान, मोहन राजा की निर्देशित और चिरंजीवी की आने वाली फिल्म ‘गॉडफादर’ में कैमियो करते नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली है.

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ का फैंस के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है। इन दिनों सलमान अपनी इस फिल्म की हैदराबाद में शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें सिर्फ बॉलीवुड सितारे ही नहीं बल्कि पंजाब से लेकर साउथ इंडस्ट्री के कलाकार भी नजर आएंगे। यह फिल्म अपनी स्टार कास्ट को लेकर सुर्खियों में है और इन सबके बीच सलमान खान ने साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स के साथ खास मुलाकात की है, जिसकी तस्वीर भी सामने आ गई है।
सलमान खान ने हाल ही में अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय निकाला और ‘आरआरआर’ अभिनेता राम चरण के घर पहुंचे। उन्होंने राम चरण और उपासना के साथ डिनर एंजॉय किया। इस मौके पर पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी मौजूद थे। सोशल मीडिया पर इस खास मौके की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें सलमान खान, राम चरण, उपासना, वेंकटेशन दग्गुबाती और पूजा हेगड़े नजर आ रहे हैं। फैंस के बीच कलाकारों की ये तस्वीर काफी वायरल रही है क्योंकि बहुत कम मौके होते हैं, जब ऐसी तस्वीर सामने आती है।
सलमान की फिल्म में राम चरण आएंगे नजर!
बीते दिनों एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें दावा किया गया कि ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में राम चरण का कैमियो होगा और इस रोल के लिए राम चरण हां भी कर चुके हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया कि हैदराबाद में फिल्म के मेकर्स, सलमान और राम चरण की एक मुलाकात हुई थी, जिसमें मेकर्स और सलमान खान ने राम चरण को फिल्म के स्पेशल गाने में लेने का मन बनाया और राम चरण ने भी तुरंत हां कर दी। गाने में फैंस को सलमान खान के स्वैग के साथ राम चरण का धांसू अंदाज देखने को मिलेगा.
फिल्म की ग्रैंड स्टार कास्ट
सलमान खान की यह फिल्म काफी ग्रैंड हो गई है। फिल्म में बड़ी संख्या में साउथ सितारे नजर आएंगे, जिसमें राम चरण, पूजा हेगड़े, तेलुगू एक्टर वेंकटेश दग्गुबाती और जगपति बाबू का नाम शामिल है। इनके अलावा, सलमान की फिल्म में राघव जुयाल, जस्सी गिल, शहनाज गिल और पलक तिवारी भी अहम भूमिका निभाती दिखाई देंगी। फिल्म का डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह फिल्म 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।