बॉलीवुड में मशहूर होने के बाद करिश्मा ने टेलीविजन में भी काम किया है. एक रेडियो जोकी के तौर पर भी काम कर चुकी हैं करिश्मा.

90 के दशक की फेमस एक्ट्रेस करिश्मा कपूर आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को चारों और से बधाईयां मिल रही है। इसी बीच अब करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो अपना बर्थडे केक काटती नजर आ रही है। इस वीडियो में वह कंफर्टेबल ड्रेस में दिखाई दे रही हैं।
वह खुशी-खुशी अपने जन्मदिन की मोमबत्तियां बुझाते हुए और जन्मदिन के केक के साथ पोज़ देती हुई देखी जा सकती हैं। वीडियो में करिश्मा कपूर को अपने डॉगी के साथ भी पोज देते हुए देखा जा सकता है। उनके बैकग्राउंड में बर्थडे की सजावट भी दिखाई दी।
एक स्टार वाले गुब्बारे पर ‘हैप्पी बर्थडे लोलो’ भी लिखा हुआ है। यह एक वीडियो रील है। इसके बैकग्राउंड में कोडी वाइस का सॉन्ग ‘इट्स माय बर्थडे’ बज रहा है। इस दौरान एक्ट्रेस ने बर्थडे कैप के साथ ब्लैक एंड व्हाइट चेकर्ड शर्ट और पजामा पहना हुआ है। वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,”पजामा प्लस केक इक्वल टू हर्ट.” उन्होंने हैशटैग के साथ अबाउट लास्ट नाइट और बर्थडे वाइब्स लिखा।
‘लोलो’ नाम रखे जाने के पीछे है मजेदार वजह
सभी जानते हैं कि करिश्मा कपूर का निकनेम ‘लोलो’ है. करिश्मा कपूर की मां बबीता कपूर ने हॉलीवुड एक्ट्रेस जीना लोलोब्रिगिडा से इंस्पायर होकर उनको ये निकनेम दिया था. वैसे आपको बता दें कि, लोलो नाम स्वीट ट्रीट का भी है, जिसे सिंधी में ‘लोली’ कहते हैं. बॉलीवुड में मशहूर होने के बाद करिश्मा ने टेलीविजन में भी काम किया है. करिश्मा: द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी में लीड रोल प्ले किया था. करिश्मा ने एक रेडियो जोकी के तौर पर भी काम किया है
क्राइम ड्रामा ‘ब्राउन’ में नजर आएंगी एक्ट्रेस
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा कपूर, अभिनय देव निर्देशित क्राइम ड्रामा ‘ब्राउन’ में काम कर रही है. इसमें दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन और सोनी राजदान हैं. अब निर्माताओं ने अभिनेता सूर्य शर्मा को भी लिया है. वह पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे है. ‘ब्राउन’ अभीक बरुआ की किताब ‘सिटी ऑफ डेथ’ पर आधारित है. इसे ज़ी स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे है.