सोशल मीडिया पर मुनव्वर फारूकी का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी वजह से उनकी जमकर ट्रोलिंग हो रही है। लोगों का कहना है मुनव्वर ने सस्ती पब्लिसिटी के लिए कुछ भी किया है।

अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी और लॉक-अप का विजेता बनने के बाद सुर्खियां बटोरने वाले मुनव्वर फारूकी आए दिन कहीं ना कहीं स्पॉट कर लिए जाते हैं। बीते दिन खबर आ रही थी कि मुनव्वर फारूकी ‘खतरों के खिलाड़ी 12’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आने वाले हैं। लेकिन बाद में खुद मुनव्वर ने इन खबरों पर विराम लगाते हुए कह दिया कि वो इस शो में नहीं जा पाएंगे। जिसके बाद से लोगों को अंदर ही अंदर निराशा होने लगी थी।
लेकिन इसी बीच अब उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। ऐसा बताया जा रहा है कि मुनव्वर जल्द ही दिल्ली में अपना एक स्टैंड-अप शो करने जा रहे हैं। जिसके लिए वो मुंबई एयरपोर्ट से रवाना भी हो चुके हैं। लेकिन इसी बीच उनके लिए एक मुसीबत खड़ी हो गई है।
एयरपोर्ट पर मुनव्वर ने किया ये काम
देर रात मुनव्वर फारूकी को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान वह काफी हड़बड़ी में नजर आए। वीडियो में मुनव्वर फारूकी कह रहे हैं कि आज फ्लाइट मिस ना हो जाए। इसके बाद वह एयरपोर्ट के बाहर खड़े लोगों से लाइन में आगे जाने की गुजारिश करते हुए नजर आ रहे हैं। जहां फैन्स उन्हें जमीन से जुड़ा हुआ बता रहे हैं। वहीं ट्रोल्स ने मुनव्वर को खरी खोटी सुनानी शुरू कर दी है।
ट्रोल्स ने मुनव्वर को सुनाई बातें
सामने आए मुनव्वर फारूकी के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उनकी ट्रोलिंग भी खूब कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘जल्दी आना चाहिए था ना…लेट आए ताकि सस्ती पब्लिसिटी मिल पाए।’ वहीं एक दूसरे शख्स ने लिखा है, ‘यह आदमी पब्लिसिटी के लिए कुछ भी कर सकता है। यह फ्रॉड है और पूरी दुनिया के सामने एक लड़की के इमोशन के साथ खेला है इसने।’ बता दें कि लॉकअप के दौरान अंजलि अरोड़ा संग मुनव्वर फारूकी का नाम खूब जुड़ा था हालांकि बाद में चीजें साफ हुईं कि दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है।