एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ में जल्द ही सुधा चंद्रन की वापसी होने वाली है। सुधा चंद्रन विलेन बनकर शो में धमाकेदार एंट्री करेंगी।

टीवी क्वीन एकता कपूर का मोस्ट पॉपुलर सुपरनैचुरल शो ‘नागिन 6’ अब टीआरपी लिस्ट में थोड़ा बेहतर परफॉर्म करता दिखाई दे रहा है। हालांकि इस शो की टीआरपी आए दिन कभी बढ़ जाती है तो कभी धड़ाम गिर जाती है। लेकिन अच्छी बात ये है कि इसके बावजूद भी ये शो टीआरपी लिस्ट में बना हुआ है। ऐसे में नागिन 6 के मेकर्स टीआरपी बटोरने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं। कुछ समय पहले ही मेकर्स ने नागिन 6 की कहानी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया था। इस दौरान शो के मेकर्स ने सीरियल की सबसे पॉपुलर विलेन सुधा चंद्रन के किरदार को खत्म कर दिया था। जिसके बाद से शो को लोगों ने ज्यादा पसंद नहीं किया और इसकी रेटिंग भी काफी गिर गई। ऐसे में शो के हालात देखते हुए मेकर्स ने ये फैसला किया है कि वो अब जल्द ही सुधा चंद्रन के किरदार को वापस लेकर आएंगे।
जी हां, खबरों की मानें तो जल्द ही नागिन 6 में सुधा चंद्रन की वापसी होने वाली है। एक मीडिया रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि सुधा चंद्रन के आते ही नागिन 6 की कहानी में बड़ा बदलाव होगा। सुधा चंद्रन के वापस आने के बाद महक और प्रथा की जिंदगी में मुश्किलों का भंडार आने वाला है। आपको बता दें कि सुधा चंद्रन नागिन 6 में सीमा गुजराल का किरदार निभा रही हैं।
नागिन 6 में आगे दिखाया जाएगा कि था कि प्रथा ने सीमा को जान से मार दिया है। लेकिन अब मेकर्स जल्द ही एक फ्लैशबैक सीक्वेंस लेकर आएंगे, जिसमें सुधा चंद्रन की धमाकेदार एंट्री होगी। हालांकि सुधा चंद्रन के जाने के बाद से अब शो को संभालने की सारी जिम्मेंदारी तेजस्वी प्रकाश और महक चहल पर आ गई है। वहीं सुधा चंद्रन की जगह उर्वशी ढ़ोलकिया विलेन बन चुकी हैं। इतना ही नहीं अब तो उर्वशी ने महक के साथ हाथ भी मिला लिया है। वहीं ऋषभ भी इन दोनों नागिनों की कही हुई सारी बातों पर ध्यान दे रहा है।
इन सितारों की नागिन 6 में होगी एंट्री
खबर है कि नंदिनी तिवारी नागिन 6 का हिस्सा बनने वाली हैं। नंदिनी तिवारी सीरियल बालवीर रिटर्न्स में काम कर चुकी हैं। नंदिनी तिवारी नागिन 6 में सिन्बा नागपाल की बहन का किरदार निभाने वाली हैं। इसके अलावा टीवी एक्टर विशाल सोलंकी भी धमाल मचाने वाले हैं। विशाल सोलंकी की मदद से प्रथा अपना बदला लेने वाली है।