गेल मेट माल्या वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और आइपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलने वाले क्रिस गेल ने विजय माल्या से मुलाकात हुई है। माल्या ने तस्वीर साझा करते हुए इसे एक खास मुलाकात बताया है और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की है।

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज और आइपीएल में आरसीबी की तरह से खेल चुके क्रिस गेल की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। उनकी यह तस्वीर आरसीबी के पूर्व मालिक विजय माल्या के साथ है। यह तस्वीर खुद विजय माल्या ने शेयर की है। उन्होंने ट्विटर पर गेल के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए लिखा है। उन्होंने कहा कि अपने दोस्त गेल से मिलना अच्छा लगा। हमारी दोस्ती तब से है जब गेल को पहली बार आरसीबी की टीम में शामिल किया था। अब न गेल टीम का हिस्सा हैं और न ही विजय माल्या टीम के आनर हैं।
विजय माल्या द्वारा शेयर की गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई है. दूसरी ओर गेल ने इस तस्वीर को रीट्विट किया है. क्रिकेट फैन्स मीम्स शेयर करके भी इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
बता कि जब आईपीएल शुरु हुआ था तो माल्या ने सबसे पहले आरसीबी को खरीदा था. वहीं, गेल पहली बार आरसीबी के लिए 2011 में खेले थे. गेल बेंगलोर की फ्रेंचाइजी में साल 2011 से लेकर 2017 तक रहे थे. इस दौरान आरसीबी के लिए आईपीएल में क्रिस गेल ने 91 मैच में कुल 3420 रन बनाए थे.
आरसीबी की ओर से खेलते हुए 21 अर्धशतक और 5 शतक भी लगाने में सफल रहे थे. यही नहीं आरसीबी की ओर से खेलते हुए ही गेल ने आईपीएल के इतिुहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 175 रन बनाए थे.