तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में शैलेश लोढ़ा की वापसी हो सकती है या नहीं, इस बात पर शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने चुप्पी तोड़ी है।

टेलिविजन शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ ने लोगों को अपना दिवाना बना रखा है। शो के हर एक किरदार ने लोगों को खूब एंटरटेन किया है। फिर चाहे शो में वो ‘जेठालाल’ हों या फिर ‘बबीता जी’, हर एक कैरेक्टर ने लोगों के दिलों पर एक अलग सी छाप छोड़ी है। इस कैरेक्टर में इन सभी एक्टर्स ने अपनी अदाकारी के जलवे ऐसे बिखेरे हैं कि हर कोई इन्हें अब इनके असली नाम की बजाय शो के नामों से बुलाने लगा है। कुछ दिनों पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक का किरदार निभाने वाले एक्टर शैलेश लोढ़ा ने इस शो को अलविदा कह दिया था। लेकिन इसी बीच अब उनको लेकर ये कहा जा रहा है कि वो जल्द ही शो में वापसी भी कर सकते हैं। इस बात का खुलासा भी उस शो में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने किया है।
दिलीप जोशी ने एक मीडिया हाउस से शैलेश लोढ़ा के शो छोड़ने पर बातचीत की। उन्होंने शैलेश लोढ़ा के शो को छोड़ने के बारे में बात करते हुए कहा कि, “बदलाव जाहिर सी बात है। थोड़ी मुश्किल होती है जब वह शो छोड़ते हैं तो, क्योंकि आपका आपके को-स्टार के साथ एक रिदम सेट हो जाता है। लेकिन कभी भी ‘ना’ मत कहिए। क्योंकि शैलेश भाई आ भी सकते हैं।” अब दिलीप जोशी की इन बातों को सुनने के बाद ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के फैंस के मन में एक अलग सी उम्मीद जाग गई है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को लेकर कुछ दिनों पहले ही ये खबर सामने आई थी कि शो में दया बेन की वापसी होने वाली है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा था कि एक्ट्रेस राखी विजान को दया बेन का किरदार निभाने के लिए चुना गया है। हालांकि बाद में खुद राखी विजान ने ही इन सभी अटकलों को पूरी तरह से साफ करते हुए ट्वीट किया और कहा कि, ‘ये खबर अफवाह है, जिसने मुझे हैरान करक दिया है। मुझे प्रोड्यूसर या चैनल की ओर से अभी तक अप्रोच नहीं किया गया है।’
वहीं एक्टर शैलेश लोढ़ा की बात करें तो वो इस वक्त ‘वाह भाई वाह’ का हिस्सा बने हुए हैं। इस शो को लेकर उन्होंने एक बयान भी दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ” ‘वाह भाई वाह’ कवि होने के नाते मेरे दिल के बहुत नजदीक है और मैं बहुत आभारी हूं कि शेमारू ने इस तरह के शो के साथ आने का फैसला किया।”