ब्राजील और मैनचेस्टर यूनाइटेड के फुटबॉलर फ्रेड इन दिनों फर्नांडो डी नोरोन्हा में छुट्टियां मना रहे हैं। उनके साथ उनकी खूबसूरत पत्नी मोनिक सालम भी हैं, जो पेशे से केमिकल इंजीनियर और पार्ट टाइम मॉडल हैं।

इस वक्त दुनियाभर के कई फुटबॉल छुट्टियां मना रहे हैं. क्रिस्टियानो रोनाल्डो हों या नेमार और या फिर लियोनल मेसी सभी अपने परिवार के साथ कहीं ना कहीं घूमने गए हुए हैं. कुछ ऐसा ही आराम ब्राजील और मैनेचेस्टर यूनाइटेड के स्टार मिडफील्डर फ्रेड भी कर रहे हैं. फ्रेड ब्राजील में अपनी पत्नी मॉनीक सैलम के साथ वैकेशन मना रहे हैं. बता दें फ्रेड की पत्नी मॉनीक सैलम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. हों भी क्यों ना, मॉनीक हैं ही इतनी खूबसूरत की उनकी तस्वीरें जो देखता है वो देखता रह जाता है. आपको बता दें मॉनीक सैलम पेशे से एक केमिकल इंजीनियर हैं. ब्राजील में ही जन्मी मॉनीक परमाणु तकनीक को विकसित करने का काम करती हैं. उनका इंडस्ट्री में काफी बड़ा नाम है.
ओनिक सलाम बेहद टैलेंटेड होने के साथ-साथ बेहद खूबसूरत भी हैं। वह अपने खाली समय में मॉडलिंग करती हैं और इसके लिए उन्हें काफी पैसे भी मिलते हैं। इंस्टाग्राम पर मोनिक के 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.