श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. वनडे सीरीज में हार के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाना चाहेगी.

श्रीलंका के दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम 29 जुलाई से पहला टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. वनडे सीरीज में हार के बाद अब ऑस्ट्रेलियाई टीम टेस्ट सीरीज में अच्छा खेल दिखाना चाहेगी. टेस्ट सीरीज का आगाज 29 जून से होने वाला है. पहला टेस्ट मैच कोलंबो में खेला जाएगा. बता दें कि टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस में उतर चुके हैं और टेस्ट की तैयारी में खूब पसीना बहा रहे हैं. वहीं, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ एक अलग तरह से कैच की प्रैक्टिस कराते हुए दिख रहे हैं.
दरअसल जो वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेयर किया है उसमें कोच मार्नस लाबुशाने और ट्रेविस हेड को बल्लेबाज के करीब रहकर कैच की प्रैक्टिस कराते दिख रहे हैं. इस प्रैक्टिस में सबसे खास बात ये है कि कोच के पास बल्ला नहीं है बल्कि AFL बॉल को बल्ला बनाकर क्लोज कैच की प्रैक्टिस करा रहे हैं. इस अभ्यास को देखकर क्रिकेट फैन्स भी हैरान हैं.
सोशल मीडिया पर इस अलग तरह की कैच प्रैक्टिस को देखकर फैन्स रिएक्ट भी कर रहे हैं. बता दें कि श्रीलंका के दौरे पर वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा है. अबतक खेले 4 वनडे में श्रीलंकाई टीम 3 मैच जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम करने में सफल रही है. वैसे वनडे सीरीज का आखिरी मैच 24 जून को खेला जाएगा. इसके अलावा टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी. उसमें ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 2-1 से हरा दिया था. ऑस्ट्रेलियाई टीम श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी.