वह पिता और पुत्र के बीच की बॉन्डिंग भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पिता और पुत्र का रिश्ता बहुत नाजुक होता है। कभी-कभी बेटे के रूप में हम कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो पिता के साथ हमारी बॉन्डिंग को नुकसान पहुंचाने लगती हैं।

फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. ये दिन पिता को समर्पित है. फादर्स डे के मौके पर आप ये शुभकामना संदेश पिता को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं ,हमने ईश्वर को भी परम पिता कहा, यानी जो सबसे ऊपर है वो पिता है. इस साल फादर्स डे 19 जून 2022 को मनाया जाएगा. ये दिन पिता को समर्पित है. पिता की परिभाषा शब्दों में बयां करना मुश्किल है. लेकिन फादर्स डे के मौके पर आप ये शुभकामना संदेश पिता को भेजकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं.
- बच्चों का हर दु:ख जो खुद सहते हैं, भगवान की उस प्रतिमा को पिता कहते हैं.
- यूं तो मैंने बुलंदियों के हर निशान को छुआ,जब पापा ने गोद में उठाया तो आसमान को छुआ.
- दो पल की ख़ुशी के लिये,ना जाने क्या क्या कर जाता है, एक पिता ही होता है, बच्चो की खुशियों के लिये अंगारों पर चल जाता है.
- हजारों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं,पापा कुछ कहे बिना ही सब जान जाते हैं.
- बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,किसी शख्स के वजूद की पिता ही पहली पहचान है.