देश के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। यहां वायरस के 4,165 मामले सामने आए है। इसके बाद केरल में 3,162, दिल्ली में 1,797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में कोरोना के 634 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल का टेस्ट भी किया गया है।

भारत में एक दिन में कोरोना के 13,216 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,32,83,793 हो गई. वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 68,108 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों से यह जानकारी मिली है. 113 दिनों में यह पहली बार है, जब देश में कोरोना के 13,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 23 लोगों की मौत हो गई.
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में मिल रहे केस
देश के महाराष्ट्र राज्य में कोरोना का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है। यहां वायरस के 4,165 मामले सामने आए है। इसके बाद केरल में 3,162, दिल्ली में 1,797, हरियाणा में 689 और कर्नाटक में कोरोना के 634 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में कुल 5,19,903 सैंपल का टेस्ट भी किया गया है।
68,108 उपचाराधीन मरीज
मंत्रालय ने बताया कि देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 68,108 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.16% है. वहीं, मरीजों के संक्रमण मुक्त होने की राष्ट्रीय दर 98.63 प्रतिशत तो कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,045 की बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.73 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.47 प्रतिशत है.
बीते दिन ऐसा था कोरोना का आंकड़ा
एक दिन पहले यानी शुक्रवार को देश में कोरोना वायरस के के 12847 केस सामने आए थे। इस दौरान 14 मरीजों की जान गई थी। शुक्रवार के ये आंकड़े गुरुवार की तुलना में 5.2 फीसदी ज्यादा थी। सबसे ज्यादा मामलों (4,255) के साथ महाराष्ट्र पहले स्थान पर था तो वहीं, इसके बाद केरल में 3,419 केस के साथ दूसरे स्थान पर रहा।