सेना में नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार विरोध हो रहा है। इस बवाल के बाद बिहार से दिल्ली समेत अन्य हिस्सों के लिए चलने वाली ट्रेनें स्टेशनों पर रुक गई हैं. बता दें कि प्रदर्शन के कारण 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.

सेना में नई भर्ती योजना ‘अग्निपथ’ के खिलाफ पूरे देश में लगातार विरोध हो रहा है। बिहार में प्रदर्शन के तीसरे दिन शुक्रवार सुबह समस्तीपुर में बदमाशों ने जम्मू तवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगा दी. ट्रेन के दो डिब्बे जल कर राख हो गए। घटना हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन की है. उधर, बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में भी बदमाशों ने आग लगा दी. यह ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी। ट्रेन की चार बोगियां क्षतिग्रस्त हो गईं। वहीं, इस हंगामे के बाद बिहार से दिल्ली समेत अन्य हिस्सों के लिए चलने वाली ट्रेनें स्टेशनों पर रुक गई हैं. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि प्रदर्शन के कारण 100 से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुई हैं.
बिहार ही नहीं बलिया में भी युवाओं ने अग्निपथ योजना के खिलाफ तोड़फोड़ और पथराव किया है. इधर, बेगूसराय में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। बरौनी-कटिहार रेल खंड के लखमीनिया स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर प्रदर्शनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं. आरा के कुलहरिया स्टेशन पर रेलवे ट्रैक जाम है. आरा स्टेशन पर कई ट्रेनें खड़ी हैं।
आंदोलन को देखते हुए रेलवे ने निम्नलिखित स्टेशनों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए:
खगड़िया -8252912031 हाजीपुर -8252912078 बरौनी -8252912043
वाणिज्यिक नियंत्रण-दानापुर
9341505327 9341505326
विरोध के कारण ये ट्रेनें हुईं प्रभावित
यह है अग्निपथ योजना
आपको बता दें कि मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के तहत तीनों सेनाओं में 4 साल के लिए जवानों की भर्ती की जाएगी. अग्निशामकों को 30 हजार से 40 हजार वेतन और अन्य लाभ मिलेगा। वे तीनों सेवाओं के स्थायी सैनिकों की तरह पुरस्कार, पदक और बीमा कवर पाने के भी हकदार होंगे। इस योजना की घोषणा करते हुए कहा गया कि सरकार ने वेतन और पेंशन के बजट को कम करने के लिए यह फैसला किया है. अग्निपथ के तहत हर साल करीब 45 हजार युवाओं की भर्ती की जाएगी। जिनकी उम्र साढ़े 17 से 21 साल के बीच होगी।