सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड पर छा गए लेकिन उनकी मौत की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी है.

2 साल पहले आज ही के दिन बॉलीवुड का चमकता हुआ सितारा सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया को छोड़ गया था। सुशांत सिंह राजपूत के मौत की खबर जब सामने आई तो हर तरफ लोग सन्न रह गए। सुशांत ने खुदकुशी की यह बात किसी के भी गले से नहीं उतरी, नतीजा यह हुआ कि सुशांत सिंह की मौत के बाद उनके परिवार वालों से लेकर चाहने वालों तक ने खुदकुशी की बजाय हत्या की तरफ आशंका जताई। मामला इतना बढ़ा कि सीबीआई को जांच का जिम्मा दे दिया गया लेकिन आज सुशांत सिंह राजपूत की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर भी ना तो सुशांत सिंह के परिवार को इंसाफ मिल पाया और ना ही सीबीआई की जांच किसी नतीजे पर पहुंच पाई। सुशांत सिंह की हत्या या आत्महत्या इस बिंदु की जांच करने का जिम्मा सीबीआई को मिला लेकिन सीबीआई की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी वैसे वैसे बॉलीवुड में ड्रग्स कनेक्शन की तरफ बात बढ़ती गई। मामला इतना पेचीदा हो गया कि सुशांत की बात पीछे छूट गई और बड़े-बड़े सितारों का नाम रख कनेक्शन में सामने आने लगा।

एक्टिंग में रुचि होने के कारण बीच में ही सुशांत पढ़ाई छोड़कर मुंबई चले गए. मुंबई पहुंचकर उन्होंने श्यामक डावर डांस ग्रुप ज्वाइन किया. सुशांत एक बेहतरीन डांसर थे. ऑस्ट्रेलिया में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशांत ने ऐश्वर्या राय के साथ बतौर जूनियर डांसर डांस किया. उन्होंने टीवी सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ से डेब्यू किया. इस सीरियल में सुशांत का रोल देखकर ही एकता कपूर ने उन्हें सीरियल पवित्र रिश्ता के लिए साइन किया.
नीतीश कैबिनेट में मंत्री बन चुके सुशांत सिंह के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू ने अपने भाई की मौत के बाद सीबीआई जांच की मांग रखी थी। सुशांत की मौत का राज सामने आ पाए इसलिए उन्होंने हर स्तर पर प्रयास किया। नीरज बबलू दो साल पहले बीजेपी के विधायक थे लेकिन आज वह सरकार में मंत्री हैं। अब सीबीआई की सुस्त जांच को लेकर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं। मौत के बाद सुशांत की कई कहानियां एक-एक कर मीडिया के जरिए सामने आती रहीं। रिया चक्रवर्ती से लेकर उन तमाम लोगों से उनके रिश्ते पर रिपोर्ट आते रहे सुशांत जिनके करीब थे, लेकिन आज यह सब बातें पीछे छूट चुकी हैं। सच्चाई यही है कि सुशांत सिंह की मौत के 2 साल बाद भी यह सवाल बना हुआ है कि बॉलीवुड के चमकते सितारे ने खुदकुशी की थी या फिर किसी साजिश का शिकार हुए थे?

इसके बाद सुशांत ने फिल्म ‘काय पो छे’ से बॉलीवुड डेब्यू किया. ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ और ‘छिछोरे’ में दमदार रोल निभाकर सुशांत बॉलीवुड पर छा गए. सुशांत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ थी जो उनके चले जाने के बाद रिलीज हुई थी.