इस माह में भगवान शिव और माता पार्वती पृथ्वी पर भ्रमण के लिए आते हैं. इसलिए श्रावण मास में भोलेनाथ की पूजा बहुत ही फलदायी होती है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर माह कुछ राशियों के लिए शुभ फलदायी हैं, तो कुछ के लिए अशुभ होता है. ग्रह और नक्षत्र की स्थिति के आधार पर ही यह निर्धारित होता है कि किन राशियों को लाभ होने वाला है. हिंदू धर्म में सावन माह का भी विशेष महत्व है. ये पावन महीना भोलेशंकर को समर्पित है. इस बार श्रावण 14 जुलाई से आरंभ हो रहा है और 12 अगस्त तक चलेगा. इस माह में सावन के 4 सोमवार पड़ेगें.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन माह में विधि-विधान से पूजा और व्रत आदि करने से व्यक्ति के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं. आइए जानें इस माह किन 3 राशियों पर भगवान शिव की कृपा रहने वाली है. इस दौरान इन्हें खूब तरक्की मिलेगी.
मेष राशि-
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन का महीना मेष राशि के जातकों के लिए काफी शुभ रहने वाला है. इनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और भगवान शंकर की कृपा जमकर बरसेगी. इस दौरान इनकी अधूरी इच्छा पूरी होने की पूरी संभावना नजर आ रही है. साथ ही सावन में मेष राशि के जातकों को अपनों का सहयोग मिलेगा. रुके हुए कार्य पूरे होंगे.
कर्क राशि-
इस राशि के जातकों पर भी श्रावण माह में भगवान शिव मेहरबान रहने वाले हैं. इस दौरान कार्यों में आ रही बाधाएं दूर होंगी. सभी कार्यों में सफलता हाथ लगेगी. धन वृद्धि की प्रबल संभावना नजर आ रही है. जातकों की आय में अचानक से बढ़ोतरी हो सकती है. अगर कोई नया काम करने की सोच रहे हैं, तो इस दौरान कर सकते हैं. बिजनेस में भी लाभ होगा और कमाई अच्छी होगी. कोर्ट के मामलों में सफलता हासिल होगी.
कन्या राशि-
श्रावण का महीना इस राशि के लिए खुशियों से भरा रहने वाला है. इस अवधि में कार्यस्थल पर अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब होंगे. इस दौरान यात्रा कर सकते हैं और ये यात्रा लाभकारी सिद्ध होगी. ये समय निवेश के लिए बेहद शुभ है. विदेश यात्रा भी कर सकते हैं. कहीं रुका हुआ या अटका हुआ पैसा इस दौरान वापस मिल सकता है.