ज्योतिष शास्त्र में हर मनुष्य का लेखा जोखा उसकी राशि के हिसाब से लिखा जाता है. जिससे उसके व्यवहार और चरित्र के बारे में जानकारी दी जाती है.

ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य के जन्म लेते ही काल गणना के अनुसार यह निर्धारित किया जाता है कि जन्म लेने वाला जातक किस राशि में पैदा हुआ है. उसी के अनुसार उसके व्यवहार को, उसके चरित्र को आंका जाता है. विभिन्न राशियों में जन्म लेने वाले जातकों का व्यवहार अलग अलग रहता है. उसमें कुछ विशेषताएं ऐसी रहती हैं जो अन्य जातकों में नहीं पाई जाती है. ज्योतिष शास्त्र एक प्राचीन विज्ञान है. जिसके आधार पर यह पूर्वानुमान लगाया जाता है, कि जन्म लेने वाला जातक भविष्य में किस तरह का कार्य करेगा? कितनी उन्नति करेगा? या इस का चरित्र कैसा होगा?
बेहद घमंडी प्रवृति के होते हैं ये जातक
सिंह राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातक बहुत घमंडी स्वभाव के होते हैं. ये बेवजह का दिखावा करते हैं. हर परिस्थिति में खुद को अलग दिखाते हैं. इतना ही नहीं, ये खुद को बड़ा दिखाने का दिखावा करते हैं. इनके इस स्वभाव से इनके मिलने-जुलने वाले लोगों को भी परेशानी होती है. इतना ही नहीं, वे भी इनसे बात करने या फिर साथ उठने-बैठने में कटने लगते हैं.
वृश्चिक राशि- ये जातक भी स्वभाव से काफी घमंडी माने जाते हैं. दूसरों से अलग चलना और अलग दिखना इनकी प्रवृति का हिस्सा होता है. खुद को अलग दिखाने के लिए ये हर तरह के संभव यतन करते हैं. किसी से सीधे मुंह बात करना इन्हें बिल्कुल पसंद नहीं होता.
मेष राशि- इस राशि के जातकों में भरपूर आत्मविश्वास होता है. कई बार कुछ परिस्थितियों में ये ज्यादा ही आत्मविश्वास दिखा देते हैं. वहीं, अगर इनसे कोई गलती हो जाती है, तो ये दिखावा करते हैं और अपनी नकारात्मक चीजों को दूसरों के सामने बिल्कुल स्वीकार नहीं करते. स्वभाव से काफी घमंडी माने जाते हैं. अपने में ही मस्त रहना पसंद करते हैं.
मकर राशि- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये राशि के जातक भी भीड़ में खुद को अलग दिखाने के लिए बहुत प्रत्यन करते हैं. ऐसे में इनका दिखावा साफ झलकने लगता है और ये दूसरे से कटे-कटे रहने लगते हैं. ये लोग खुद को श्रेष्ठ दिखाने की कोई कमी नहीं छोडते.
मिथुन राशि-मिथुन राशि वाले जातकों को ऐसा लगता है कि इनके आगे कोई आदमी टिक नहीं सकता है. इसीलिए यह अपने आप को श्रेष्ठ साबित करने में लगे रहते हैं. इनके इसी व्यवहार के कारण लोगों से इनकी दोस्ती बहुत ज्यादा दिनों तक नहीं रहती है.