राहु की स्थिति में छोटा सा परिवर्तन भी बड़ा असर डालता है. आज राहु नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. राहु के शुक्र के स्वामित्व वाले भरणी नक्षत्र में प्रवेश 3 राशि वालों के लिए बेहद शुभ समय लेकर आ रहा है.

वैदिक ज्योतिष में राहु ग्रह को छाया ग्रह माना गया है। आपको बता दें कि राहु ग्रह अभी मेष राशि में विराजमान हैं। मेष राशि पर मंगल ग्रह का आधिपत्य है। वहीं मेष राशि में राहु के साथ शुक्र देव भी विराजमान हैं। ज्योतिष के मुताबिक राहु और शुक्र ग्रह में मित्रता का भाव है। इसलिए इनकी युति लाभकारी मानी जाती है। वहीं अब राहु ग्रह अब कृत्तिका नक्षत्र से निकल कर भरणी नक्षत्र में प्रवेश करने आ रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियों को इस दौरान विशेष लाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं।
राहु ग्रह करेंगे भरणी नक्षत्र में प्रवेश:
वैदिक ज्योतिष के अनुसार राहु ग्रह अभी कृत्तिका नक्षत्र में भ्रमण कर रहे हैं। वहीं कृत्तिका नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं। जिन्हें सभी ग्रहों का राजा माना जाता है। राहु 5 अक्टूबर 2021 को राहु ग्रह कृत्तिका नक्षत्र में आए थे। अब करीब 9 महीने बाद राहु इस नक्षत्र में अपनी यात्रा को पूर्ण कर भरणी नक्षत्र में प्रवेश करने जा रहे हैं। ज्योतिष पंचांग के अनुसार 14 जून 2022 को मंगलवार प्रात: 8 बजकर 15 मिनट पर राहु का भरणी नक्षत्र में प्रवेश होगा। वैदिक ज्योतिष के अनुसार भरणी नक्षत्र पर शुक्र ग्रह का आधिपत्य है और देवता यम है। आइए जानते हैं किन राशियों को हो सकता है लाभ.
इन राशि वालों की किस्मत चमकाएंगे ‘राहु’
मेष राशि: राहु का नक्षत्र परिवर्तन मेष राशि वालों की जिंदगी बदले देगा. चूंकि राहु मेष राशि में ही शुक्र के साथ मौजूद हैं इसलिए सबसे ज्यादा असर इसी राशि वालों पर होगा. राहु मेष राशि के जातकों को अपार धन देंगे. उनका रुका हुआ पैसा मिलेगा. आय बढ़ेगी. नए रास्तों से पैसा मिलेगा. कामों में सफलता मिलेगी. नौकरी और व्यापार दोनों के लिए समय शुभ है. तरक्की के प्रबल योग बनेंगे.
वृषभ राशि: वृषभ राशि के स्वामी शुक्र है और राहु शुक्र के स्वामित्व वाले भरणी नक्षत्र में ही प्रवेश कर रहे हैं, यह स्थिति वृषभ राशि वालों के लिए भी बेहद शुभ होने जा रही है. वृषभ राशि के जातकों को यह समय नई नौकरी दिलाएगा. बड़ा पद मिल सकता है. आय में तगड़ी बढ़ोतरी हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति में बेहतर करेगी. मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए राहु का नक्षत्र परिवर्तन बहुत शुभ रहेगा. इस राशि के स्वामी भी शुक्र हैं और राहु का शुक्र के साथ मैत्री भाव होने के कारण वे इसके जातकों को धन-वैभव देंगे. करियर में तरक्की के मौके मिलेंगे. नया बिजनेस शुरू करने के लिए समय अच्छा है. जीवन में सुख-समृद्धि बढ़ेगी. प्रमोशन-इंक्रीमेंट होने के प्रबल योग हैं. लंबे समय से जो काम रुके हुए थे, वे भी अब पूरे होंगे.