राहुल गांधी से आज फिर पूछताछ हो रही है. इससे पहले नेशनल हेराल्ड केस में सोमवार को उनसे करीब 8.30 घंटे पूछताछ हुई थी.

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज लगातार दूसरे दिन भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की पूछताछ होगी। राहुल से सोमवार को करीब 10 घंटे पूछताछ हुई। वह रात 11.10 बजे ईडी दफ्तर से घर के लिए रवाना हुए। इस दौरान ईडी दफ्तर के बाहर कांग्रेसियों की भीड़ लगी रही। सोमवार को राहुल से पहले सुबह पहले राउंड में तीन घंटे तक ईडी ने सवाल पूछे। इसके बाद लंच ब्रेक के दौरान राहुल सोनिया गांधी से मिलने अस्पताल पहुंचे। यहां से एक फिर वे ईडी दफ्तर पहुंचे, जहां उनसे दूसरे दौर की पूछताछ हुई।
अपने समर्थकों के साथ राहुल गाँधी ईडी दफ़्तर पहुंचे
सात एसयूवी के काफिले में राहुल गांधी ईडी दफ्तर पहुंचे थे। प्रियंका गांधी वाड्रा उनके साथ एक ही गाड़ी में बैठी थीं। वर्ष 2019 में एसपीजी सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद से राहुल जेड प्लस सुरक्षा घेरे में रहते हैं। वहीं, दिल्ली में अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खरगे, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह, रणदीप सुरजेवाला समेत कई नेेताओं को विरोध के दौरान हिरासत में लिया गया। इनमें 26 सांसद और 5 विधायक शामिल हैं।
कांग्रेस नेताओं ने इसे लेकर केंद्र सरकार और भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि सरकारी एजेंसियों का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रात को हुई कांग्रेस की बैठक में न सिर्फ सोमवार को हुई राहुल गांधी से हुई लंबी पूछताछ और देशभर में हुए प्रदर्शन को लेकर चर्चा हुई। बल्कि इस बात को लेकर निर्णय लिया गया कि पार्टी अब इस सत्याग्रह को गांव-गांव तक ले जाएगी।