राहुल गांधी को आज ईडी के सामने पेश होना है. राहुल जिस वक्त ईडी दफ्तर जाएंगे तब कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे. इस वजह से ट्रैफिक पुलिस अलर्ट है.

नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे। जिसको लेकर सुरक्षा के कड़े सुरक्षा किए गए है। वही ईडी एक सामने पेश होने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन किया।
नारेबाजी कर रहे कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के कई रास्तों को बंद किया गया। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के चलते नई दिल्ली में गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में लिये गए
नेशनल हेराल्ड मामले में आज ईडी के सामने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पेश होने से पहले उनके समर्थन में नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस समर्थकों को हिरासत में लिया. दिल्ली पुलिस ने ऐसे किसी प्रदर्शन की इजाजत नहीं दी है.