महाराष्ट्र और केरल में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज है। वहां देश के 70% नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों में भी कोविड केस बढ़े हैं।

भारत में कोविड-19 के मामलों में एक बार फिर तेजी से वृद्धि हो रही है, देश में पिछले 24 घंटों में 7,000 से अधिक नए मामले दर्ज कि गए हैं जो दैनिक मामलों में करीब 39 फीसदी की वृद्धि है जबकि दैनिक संक्रमण दर 111 दिनों बाद दो प्रतिशत के पार दर्ज की गयी. मौक्स हेल्थकेयर के निदेशक डॉ रोमेल टिक्कू ने कहा कि भारत में चौथी लहर की कोई सूचना नहीं है. जब तक नए COVID-19 वैरिएंट की रिपोर्ट नहीं दी जाती, तब तक भारत में चौथी लहर देखने की संभावना नहीं है.
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को लिखी चिट्ठी
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी गुरुवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र भेजा. पत्र के अनुसार एक जून को समाप्त हुए सप्ताह में रोजाना औसतन 2,663 नए मामले आ रहे थे जो आठ जून को समाप्त हुए सप्ताह में बढ़कर 4,207 मामले रोजाना हो गए हैं. स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को यह भी सलाह दी कि वे प्रति 10 लाख आबादी पर औसत दैनिक जांच की निगरानी करें और कुल जांच में आरटी-पीसीआर जांच की हिस्सेदारी पर भी गौर करे. उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इंफ्लूएंजा जैसी बीमारियों की सभी अस्पतालों में नियमित तौर पर निगरानी बढ़ानी चाहिए ताकि संक्रमण के प्रसार का शुरुआती स्तर में ही पता लगाया जा सके.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
रिम्स के डॉक्टर विद्यापति का कहना है ”जिस तरह से एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, उससे ये लग रहा है चौथी लहर आ गई है. हालांकि उनका कहना है कि झारखंड में केस नहीं है, लेकिन देश के आकड़ों को देखते हुए एहतियात बरतने की जरुरत है. यहां के ट्रॉमा सेंटर में फिलहाल ना के बराबर मरीज है, लेकिन अगर केस आने कम हो गए, तब तो ठीक है, नहीं तो यहां भी पुख्ता व्यवस्था किया जाएगा. ज्यादातर मरीज कोरोना होने के बाद भी घर में ही उपचार कर ठीक हो जाते हैं, जो सीरियस पेशेंट रहते है, वो ही अस्पताल में भर्ती होते हैं”.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में संक्रमण के 7,240 मामले दर्ज किए गए, जिससे महामारी के मामलों की कुल संख्या 4,31,97,522 हो गयी है, जबकि आठ मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,24,723 हो गयी है. मंत्रालय के अनुसार, उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,498 हो गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.08 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. एक मार्च को कोविड-19 के 7,554 नए मामले दर्ज किए गए थे.
कोरोना के आंकड़े फिर बढ़े
वहीं 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 3,641 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 2.13 फीसदी दर्ज की गयी, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.31 प्रतिशत रही. इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,26,40,310 हो गयी है, जबकि मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है. देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक टीके की 194.59 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है.