दिल्ली में लोगों को अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने बढ़ते तापमान के बीच चलने वाली गर्म हवाओं को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में अगले चार दिन भीषण गर्मी पड़ेगी.

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में बृहस्पतिवार की सुबह बेहद गर्म रही और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने आज दिन के समय भीषण गर्मी के साथ लू चलने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सप्ताहांत में लू से राहत मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 33 प्रतिशत दर्ज की गयी. राजधानी में शनिवार तक अधिकतम तापमान गिरकर 41 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, “दिल्ली में बृहस्पतिवार को लू चलने का अनुमान है. दिन का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.” दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.
अभी गर्मी से नहीं मिलेगी निजात
वहीं रविवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पार रिकॉर्ड किया गया. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी से एक बार फिर से दिल्ली में गर्म हवाओं का प्रकोप शुरू हो गया है. चिलचिलाती हुई धूप लोगों को परेशान कर रही है. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते भीषण गर्मी से कुछ खासा राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तापमान 44 डिग्री के आसपास ही बना रहेगा. भारतीय मौसम विभाग ने राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं चार दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ेगी.
येलो अलर्ट जारी
मौसम विशेषज्ञों ने तेज पश्चिमी विक्षोभ की कमी और लगातार गर्म एवं शुष्क पश्चिमी हवाओं की कमी को लू के लिए जिम्मेदार ठहराया है. मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से दिन में तेज गर्म हवाएं चलेंगी. जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है मॉनसून के 15 जून तक पूर्वी भारत पहुंचने की उम्मीद के साथ, पूर्वी हवाएं नमी लाएंगी और उत्तर-पश्चिम भारत में मानसून पूर्व गतिविधि को तेज करेंगी. आईएमडी के अनुसार, मैदानी इलाकों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक या सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होने पर गर्म हवाओं को ‘लू’ घोषित किया जाता है. सामान्य से 6.4 डिग्री अधिक तापमान होने पर ‘भीषण लू’ की घोषणा की जाती है.