पिछले 24 घंटों में 5,337 नए मामले सामने आए और 7 लोगों की मौत हुई है.

देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जो आंकड़े जारी किए गए हैं उसके अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5230 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3345 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 7 लोगों की जान चली गई है। देश में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 28857 है। हालांकि अच्छी बात यह है कि संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती कराने की संख्या काफी कम है।
अब तक कुल 4,31,90,282 केस सामने आए हैं. सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 28, 857 है. अब तक कोरोना से कुल 4,26,36,710 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 3345 लोग ठीक हुए हैं. देश में अब तक कोरोना के कारण 5,24,715 लोग जान गंवा चुके हैं. राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत देशभर में 194.43 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.
आपको बता दें कि भारत में कोरोना के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत अब तक 193.83 करोड़ से अधिक डोज लगाई जा चुकी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 11,67,037 डोज लगाई गई. देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
दिल्ली में बढ़ा आंकड़ा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है. इस बीच मंगलवार को एक कोरोना संक्रमित की मौत होने से दिल्ली स्वास्थ्य विभाग को परेशान में डाल दिया है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 450 नए मामले सामने आने के साथ ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 1.92 प्रतिशत बढ़कर 4.94% हो गया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण की 3.47 पॉजिटिविटी रेट के साथ 247 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे, वहीं रविवार के दिन 1.91 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 343 संक्रमित सामने आए थे.
दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.94% हुआ
स्वास्थ्य विभाग की ओर से शेयर किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 1.92 प्रतिशत बढ़कर 4.94% हो गया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को कोरोना संक्रमण की 3.47 पॉजिटिविटी रेट के साथ 247 नए कोरोना संक्रमित सामने आए थे, वहीं रविवार के दिन 1.91 प्रतिशत की पॉजिटिविटी रेट के साथ 343 संक्रमित सामने आए थे.
दिल्ली के अंदर देखे जा रहे कोरोना संक्रमण के मामलों में ताजा उछाल के कारण वर्तमान में एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हो गए हैं. वर्तमान में दिल्ली में 1,534 एक्टिव केस हैं. फिलहाल 24 घंटे के दौरान 264 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.