अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें पता चला है कि केंद्र सरकार मनीष सिसोदिया को भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है।

राष्ट्रीय राजधानी का सियासी पारा बृहस्पतिवार को उस समय चढ़ गया जब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि केंद्रीय एजेंसियां जल्द ही उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कुछ ‘‘फर्जी मामलों’’ में गिरफ्तार कर सकती हैं. इसपर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने आरोप लगाया कि वह झूठ बोलकर लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को दिल्ली के सभी मंत्रियों को गिरफ्तार कर जांच करानी चाहिए क्योंकि ‘‘एक-एक कर मंत्रियों को गिरफ्तार करने से जनता का कार्य बाधित होता है.’’
सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं
भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल को इन दावों के लिए आड़ेहाथ लेते हुए कहा कि वह बिजली और पानी की समस्या पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय भविष्यवाणी कर रहे हैं. गुप्ता ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘वह दिल्ली और देश की जनता के सामने झूठ परोस कर उनकी सहानुभूति हासिल करना चाहते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि सहानुभूति हासिल करने का उनका खेल अब खत्म हो गया है.’’ .
सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले
केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मुझे कुछ माह पहले विश्वसनीय सूत्रों से पता चल गया था कि सत्येंद्र जैन को एक फर्जी मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला है और अब मुझे उसी सूत्र से पता चला है कि एक अन्य फर्जी मामले में सिसोदिया को भी अगले कुछ दिनों में गिरफ्तार किया जाएगा.’’ उन्होंने दावा किया,‘‘केंद्र सिसोदिया के खिलाफ झूठे मामले बना रहा है जैसा कि उसने सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार करने के लिए किया. केंद्र ने अपनी सभी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वे सिसोदिया को गिरफ्तार करने के लिए फर्जी मामला बनाने हेतु अपने संसाधनों का इस्तेमाल करें.’’