हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, नोरा फतेही, रितेश देशमुख और मनीष पॉल नजर आ रहे हैं. वीडियो में रितेश देशमुख मनीष पॉल की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वहीं सलमान खान अचानक एक्टर से ‘गुस्सा’ हो जाते हैं.

बहुप्रतीक्षित IIFA अवार्ड्स 2022 शुरू हो गया है। यह इवेंट 2 जून से 4 जून तक चलेगा। ऐसे में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां यूएई पहुंच रही हैं। हाँ। आईफा अवॉर्ड्स अब धाबी में हो रहे हैं। ऐसे में इवेंट में सलमान खान से लेकर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे जैसे सितारे नजर आए। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान, नोरा फतेही, रितेश देशमुख और मनीष पॉल नजर आ रहे हैं. वीडियो में रितेश देशमुख मनीष पॉल की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं, वहीं सलमान खान अचानक एक्टर से ‘गुस्सा’ हो जाते हैं.
दरअसल, वीडियो मनीष पॉल शो का हिस्सा बनकर आभार व्यक्त कर रहे हैं। तभी रितेश पीछे से कहते हैं कि सच में मनीष, आपकी होस्टिंग कमाल की है। सलमान यह सुनते ही अपनी तरफ इशारा करते हैं। वह रितेश को इशारा करते हैं कि मेरे बारे में कौन कहेगा? ऐसे में मनीष पॉली सलमान को पीछे से पकड़कर फोन करने लगते हैं, वहीं रितेश भी सलमान के साथ माइक लेकर आते हैं और कहते हैं- मैं वो बाद में करूंगा. इस बीच सलमान कहते हैं- ‘मैं खुद भूल गया था कि मैं भी होस्ट करता हूं।’बता दें, सलमान खान बॉलीवुड के दूसरे सबसे लोकप्रिय स्टार एंकर हैं जिन्हें टीवी में होस्ट करते हुए काफी पसंद किया जाता है। सलमान खान ‘बिग बॉस’ शो के कई सीजन होस्ट कर चुके हैं। हालांकि सलमान से पहले अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े नाम भी बिग बॉस को होस्ट कर चुके हैं। इन सबके बाद जब सलमान ने शो को होस्ट किया तो अब तक सलमान ही शो को होस्ट कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन सलमान के अलावा केबीसी गेम शो को होस्ट करने के लिए भी काफी लोकप्रिय हैं। हालांकि, सलमान और अमिताभ बच्चन के अलावा शाहरुख खान, अरशद वारसी, रणवीर सिंह और गोविंदा जैसे सितारों ने भी टीवी की ओर रुख किया और होस्ट करने लगे। लेकिन शाहरुख, रणवीर और गोविंदा जैसे बड़े सितारे फिल्मी पर्दे पर जितने बड़े हैं, वो टीवी दर्शकों के सामने इतना कुछ नहीं कर पाए. ऐसे में सलमान खान ने इस मामले में सभी स्टार्स से आगे का नंबर लिया.