वर्सोवा में अंतिम दर्शन के बाद आज मुंबई में गायक केके के अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी की गईं. इस दौरान गायक के अंतिम दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी।

अपनी आवाज से लाखों दिलों की धड़कन बन चुके बॉलीवुड के ऐसे सिंगर आज हमारे बीच नहीं रहे। अपनी अद्भुत स्टेज प्रेजेंस के लिए जाने जाने वाले सिंगर केके की आवाज भले ही न भी हो लोगों के जेहन में हमेशा अमर रहेगी। मुंबई में आज केके के अंतिम संस्कार की सभी रस्में पूरी हुईं। इस दौरान गायक के अंतिम दर्शन के लिए लाखों की भीड़ उमड़ी। सिंगर की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. सोशल मीडिया पर उनके करीबी और फैंस उन्हें लगातार श्रद्धांजलि दे रहे हैं. 31 मई को कोलकाता में अपने आखिरी कॉन्सर्ट के दौरान सिंगर की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने पूरी दुनिया को अलविदा कह दिया. आइए जानते हैं कि सभी के दिलों पर राज करने वाली सिंगर को अंतिम दर्शन देने के लिए किन-किन सेलेब्स ने शिरकत की.
सिंगर ने कोलकाता में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान अंतिम सांस ली। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर वर्सोवा स्थित उनके घर लाया गया। अब उनका मुंबई में पूरे रीति-रिवाजों के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सिंगर ने इंडस्ट्री और अपनी जबरदस्त फैन फॉलोइंग को पीछे छोड़ दिया और पल भर में चले गए। इस दौरान उनका बेटा भी नम आंखों में पिता को अंतिम दर्शन देता नजर आया। गायक केके के पार्थिव शरीर का मुंबई में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान मशहूर सिंगर उदित नारायण ने केके को आखिरी बार हाथ जोड़कर सलामी दी.
वर्सोवा से अंतिम यात्रा के लिए मुंबई रवाना हुए गायक केके ने मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियों को अलविदा कह दिया. इस दौरान गायक हरिहरन भी बहुत भारी मन से गायक को विदाई देते नजर आए.अंतिम संस्कार से पहले बॉलीवुड से लेकर मनोरंजन जगत तक तमाम हस्तियां सिंगर केके को अंतिम श्रद्धांजलि देने वर्सोवा पहुंचीं. इस दौरान बॉलीवुड और केके की खास दोस्त और सिंगर अलका याज्ञनिक इस मौके पर नजर आईं. जो अपने दोस्त को अंतिम विदाई देने आई थी।इस बार उनके अचानक चले जाने से केके के फैंस और उनके करीबी पूरी तरह टूट चुके हैं. इस दौरान उनके खास दोस्त और करीबी जावेद अली भी आखिरी बार उन्हें अलविदा कहने पहुंचे. अपने दोस्त को जाते देख वह काफी इमोशनल नजर आए।
इनके अलावा बॉलीवुड के एक और मशहूर गायक पापोन भी अपने सहयोगी और दोस्त को अंतिम दर्शन देते दिखाई दिए। उनके साथ उनकी पत्नी श्वेता मिश्रा महंत भी मौजूद थीं।केके को आखिरी बार अलविदा कहना सभी के लिए बहुत मुश्किल है। उनके खास और करीबी दोस्तों में से एक गायक और अभिनेता हिमांश कोहली भी उनके अंतिम दर्शन के लिए वर्सोवा पहुंचे।वहीं इस दौरान उभरती हुई कलाकार और हाल ही में सिंगर से एक्ट्रेस तक का सफर तय करने वाली शर्ली सेठिया भी मौके पर नजर आईं. इस इमोशनल मोमेंट में शर्ली सेठिया के साथ कई बड़े कलाकारों ने हिस्सा लिया।अपनी इंडस्ट्री में फिल्म मेकर के तौर पर मशहूर कबीर खान भी आखिरी बार सिंगर केके को अलविदा कहने पहुंचे. उनके साथ उनकी पत्नी और जानी-मानी एक्ट्रेस मिनी माथुर भी नजर आईं. जो केके को विदाई देने आए थे।