गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज बीजेपी में शामिल होंगे. उन्होंने हाल ही में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया है. वो 11 बजे बीजेपी के ऑफिस कमलम पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के धुर आलोचक रहे गुजरात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल होंगे।
बता दें कि हमेशा से हार्दिक पटेल के तेवर बीजेपी के खिलाफ ही रहे हैं। पाटीदार आंदोलन के दौरान उन्होंने गुजरात की भारतीय जनता पार्टी सरकार की मुश्किलें काफी बढ़ा दी थीं और अब उन्हें मोदी-शाह की जोड़ी पसंद आने लगी है।
बीजेपी में कब होंगे शामिल?
हाल ही में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दिया था। वह 11 बजे बीजेपी के दफ्तर कमलम पहुंचेंगे और पार्टी की सदस्यता को ग्रहण करेंगे। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल पार्टी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में हार्दिक पटेल को सदस्यता दिलाएंगे।
ट्वीट कर कही ये बात
हार्दिक पटेल ने ट्वीट करते हुए बीजेपी ज्वॉइन करने की बात कही. उन्होंने लिखा, ‘राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित और समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं. भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा.
कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
हार्दिक पटेल ने हाल में एक अन्य ट्वीट करके भी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा, ‘मैंने पहले भी कहा था कि कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है, हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैं कांग्रेस और उसके नेताओं से पूछना चाहता हूं कि आपको भगवान श्रीराम से क्या दुश्मनी है? हिंदुओ से क्यों इतनी नफरत?’