एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। आज इंडेन का सिलेंडर 135 रुपये सस्ता हो गया है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है

पेट्रोल-डीजल के बाद अब सरकार ने गैस सिलेंडर को लेकर भी बड़ी राहत दी है। बुधवार को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है। इंडियन ऑयल की ओर से 1 जून को जारी कीमत के मुताबिक 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 135 रुपये सस्ता हो गया। हालांकि कंपनी की तरफ से घरेलू गैस को लेकर अभी कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि इससे पहले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में अप्रैल और मई में भी बढ़ोतरी हो चुकी है. मार्च में ही 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर दिल्ली में 2012 रुपये का था वो 1 अप्रैल को 2253 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं 1 मई को भी इसकी कीमतों में 102 रुपये की बढ़ोतरी कई गई थी. इसके बाद 19 किलोग्राम वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 2354 रुपये का हो गया था.
जानें आपके शहर में सिलेंडर के घटे दाम (19 KG)
दिल्ली में 2354 की जगह 2219 रुपये का मिलेगा
मुंबई में 2306 की जगह 2171.50 रुपये का मिलेगा
कोलकाता में 2454 की जगह 2322 रुपये का मिलेगा
चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये का मिलेगा
क्या है नई कीमत
अब दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 2354 की जगह 2219 रुपये का मिलेगा। इसी तरह कोलकाता में अब कमर्शियल सिलेंडर 2454 की बजाय 2322, मुंबई में 2306 की बजाय 2171.50 रुपये और चेन्नई में 2507 की जगह 2373 रुपये देने होंगे। इससे पहले 1 मई को सिलेंडर के दामों में करीब 100 रुपये की वृद्धि की गई थी।