कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीरी पंडितों और जवानों की शहादत के मुद्दे पर पीएम मोदी और बीजेपी को घेरा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गई।

मोदी सरकार ने 8 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी कई कार्यक्रमों के जरिए मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है. पीएम मोदी भी अपने भाषणों में अपने कामों की खूब बखान कर रहे हैं. इन सब से बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भारतीय जनता पार्टी और मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
राहुल गांधी ने किया ट्वीट
कश्मीर में पिछले 5 महीनों में 15 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए और 18 नागरिकों की हत्या कर दी गयी। कल भी एक शिक्षिका की हत्या कर दी गयी।
18 दिनों से कश्मीरी पंडित धरने पर हैं लेकिन भाजपा 8 साल का जश्न मनाने में व्यस्त है।
प्रधानमंत्री जी, ये कोई फ़िल्म नहीं, आज कश्मीर की सच्चाई है।
महिला टीचर की हत्या पर फारुख ने दिया था विवादित बयान
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला का इस हत्याकांड पर विवादित बयान सामने आया था। जब उनसे इस मुद्दे पर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि सब मारे जाएंगे। इस घटना से पहले फारुख ने कहा था कि अगर कश्मीरी पंडितों पर इस तरह के हमले रोकने हैं तो सरकार को कश्मीर फाइल्स फिल्म पर बैन लगाना चाहिए।
आपको बता दें कि, ‘जम्मू कश्मीर में इन दिनों माहौल काफी गरमाया हुआ है. आतंकवादियों के निशाने पर लगातार कश्मीरी पंडित है. एक पंडित महिला को कुलगाम के गोपालपुरा में में कुछ आतंकवादियों ने गोली मार दी. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा कराया गया था. आतंकवादियों ने जिस महिला को गोली मारी है वो पेशे से एक शिक्षिका थी. खबरों के अनुसार महिला ने अस्पताल में इलाज़ के दौरान दम तोड़ दिया.’