चेहरे पर बेहतर ग्लो लाने के लिए आपने कई तरकीबें आजमाई होंगी या फिर आपने बेहतरीन स्किन केयर रूटीन को फॉलो किया होगा। अगर आप पिंक ग्लो चाहती हैं तो इसके लिए आप इन कश्मीरी ब्यूटी ट्रिक्स को अपनाएं।

कश्मीर के खान-पान और पर्यावरण की वजह से यहां के ज्यादातर लोगों की त्वचा पर गुलाबी रंग की चमक पाई जाती है। क्या आप भी चाहते हैं वही चमक तो आज से ही अपनाएं ये कश्मीरी ब्यूटी ट्रिक्स.
केसर:
कश्मीर और केसर का आपस में गहरा संबंध है। यहां के खाने के साथ-साथ केसर का इस्तेमाल ब्यूटी केयर में भी किया जाता है। अगर आप गुलाबी चमक पाना चाहते हैं तो मलाई में थोड़ा सा केसर मिलाकर चेहरे पर मसाज करें।
बादाम:
बादाम जैसे मेवे पहाड़ी इलाकों में सबसे अच्छी गुणवत्ता में पाए जाते हैं और इसी वजह से यहां के लोग शहरों से ज्यादा स्वस्थ हैं. कश्मीर से बादाम लाकर पेस्ट बना लें और शहद में मिलाकर स्क्रब करें। ऐसा हफ्ते में दो बार करें और कुछ समय बाद आपको फर्क नजर आने लगेगा।
कश्मीरी लहसुन:
कश्मीर में पाया जाने वाला लहसुन काफी अलग होता है और इसे यहां थॉम भी कहा जाता है। किसी तरह ऐसा लहसुन लाकर रख दें और फिर उसका पेस्ट बनाकर रख लें। जब भी आपके चेहरे पर पिंपल हो तो इस पेस्ट को लगाएं और जब यह सूख जाए तो इसे ठंडे पानी से हटा दें।
कहवा :
कश्मीर, कहवा की चाय भी पूरी दुनिया में मशहूर है. इसके एंटीऑक्सीडेंट शरीर के अंदर से टॉक्सिन्स को हटाते हैं और त्वचा को अंदर से ग्लोइंग बनाते हैं। इसे आप बाजार में आसानी से खरीद सकते हैं।