वरुण धवन और कियारा आडवाणी दिल्ली में अपनी फिल्म ‘जुग जग जियो’ का प्रमोशन करने के बाद मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ का प्रमोशन करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों इन दिनों खूब अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के लिए वरुण धवन और कियारा आडवाणी कल दिल्ली आए थे। अब दोनों की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं हैं। वरुण धवन और कियारा आडवाणी एयरपोर्ट पर नजर आ रहे हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वरुण धवन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
हाल ही में वायरलभयानी ने अपने ऑफिशल अकाउंट पर यह वीडियो शेयर किया है। इस दौरान कियारा आडवाणी ने वाइट कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी हैं। कियारा ने ब्लू कलर की जैकेट भी कैरी की है। इसके साथ ही उन्होंने गोल्डन स्लिपर पहनी है। लुक की बात करें तो,कियारा ने लाइट मेकअप किया है और बालों को खुला रखा है। जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही है। वही वरुण धवन भी कुछ कम नहीं लग रहे हैं। वरुण धवन ने वाइट टी शर्ट और ऑरेंज पेंट पहनी है। वरुण ने कैप भी लगाई है। इस लुक में वरुण काफी हैंडसम लग रहे हैं।
वरुण धवन इस वीडियो मे कियारा आडवाणी के पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं वरुण उनके साथ एयरपोर्ट पर खूब मस्ती करते हुए दिख रहे हैं। फैंस को ये वीडियो बहुत पसंद आ रही हैं। उनकी यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में फैंस काफी कमैंट्स किए हैं।