आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपरजायंट्स को बैंगलोर से 14 रन से हार का सामना करना पड़ा। लखनऊ के आईपीएल से बाहर होने के बाद केएल राहुल की धीमी पारी पर सवाल उठ रहे हैं.

केएल राहुल…एक ऐसे बल्लेबाज जिनकी तकनीक की दुनिया दीवानी है। खेल चाहे टेस्ट हो या वनडे-टी20, केएल राहुल के बल्ले का स्कोर हर फॉर्मेट में चलता है. केएल राहुल का बल्ला आईपीएल 2022 के हर सीजन में खेलता है। केएल राहुल लगभग हर सीजन में 600 या इससे ज्यादा रन बना रहे हैं। इस साल भी केएल राहुल ने ऐसा ही किया था। उन्होंने 15 पारियों में 50 से अधिक की औसत से 616 रन बनाए। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी की टीम लखनऊ सुपरजायंट्स के फाइनल में नहीं पहुंच पाई। एलिमिनेटर मैच में बैंगलोर ने लखनऊ को 14 रनों से हरा दिया और इस हार के बाद केएल राहुल की बल्लेबाजी को लेकर कोहराम मच गया। पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने केएल राहुल की मानसिकता पर ही सवाल उठाए हैं.
संजय मांजरेकर का केएल राहुल पर निशाना
संजय मांजरेकर ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत में कहा, ‘पंजाब किंग्स के लिए खेलते समय केएल राहुल का भी यही रवैया था। मुझे लगता है कि केएल राहुल देर तक खेलने की कोशिश करते हैं। वह क्रीज पर बने रहने की कोशिश करते हैं। लेकिन अगर मैं कोच हूं, तो मैं उसे अलग तरीके से खेलने के लिए कहूंगा। मेरा मानना है कि केएल राहुल के तेज रन क्रीज पर उनके लंबे समय तक रहने से बेहतर होंगे। हमने देखा है कि केएल राहुल जब तेजी से रन बनाते हैं तो टीम को ज्यादा फायदा होता है।
केएल राहुल की धीमी पारी बनी लखनऊ की हार की वजह?
लखनऊ सुपरजायंट्स की हार की बड़ी वजह केएल राहुल की धीमी पारी को माना जा रहा है। वैसे राहुल ने 58 गेंदों में 79 रन की पारी खेली. लेकिन जब 200 से ज्यादा रन के लक्ष्य की जरूरत हो तो यह पारी उस लिहाज से धीमी है। बड़ी बात यह है कि राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा करने के लिए 43 गेंद खेली। वहीं, लखनऊ की पारी में 43 गेंदें ऐसी रहीं जिस पर कोई रन नहीं बना। केएल राहुल ने अंत तक खेलने की योजना बनाई लेकिन जहां उन्हें पकड़ना था, वह सफल नहीं हुए। ऐसे में राहुल पर सवाल उठाना लाजमी है. हालांकि राहुल ने पिछले सीजन में कहा था कि स्ट्राइक रेट को जरूरत से ज्यादा अहमियत दी जाती है, लेकिन इस सीजन में उनका वही स्ट्राइक रेट टीम की हार की वजह बताया जा रहा है.