जून में बैंक की त्योहारों और जयंती को देखते हुए कुल 12 दिन की छुट्टियां हैं. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है.

बैंक के ग्राहकों को अगर जून के दौरान बैंकों से जुड़े कामकाज निपटाने हैं तो उन्हें एक बार यह खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए. दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जून के लिए बैंकों के अवकाश का ऐलान कर दिया है. जून के दौरान कुल 9 दिन बैंकों में कामकाज बंद रहेगा. हालांकि आरबीआई की हॉलिडे कैलेंडर की लिस्ट के मुताबिक तीन सरकारी छुट्टियां हैं. अगर साप्ताहिक अवकाश, दूसरे और चौथे शनिवार के अवकाश को जोड़ लिया जाए तो जून में कुल 9 दिन का सरकारी अवकाश है. रिजर्व बैंक के द्वारा जारी अवकाश की सूची के अनुसार 15 जून, 25 जून और 30 जून को बैंक बंद रहेंगे.
जून 2022 में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-
- 2 जून– महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना में रहेगा अवकाश
- 3 जून- श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – (इस दिन केवल पंजाब में अवकाश रहेगा)
- 5 जून- रविवार
- 11 जून- दूसरा शनिवार
- 12 जून- रविवार
- 14 जून- पहिली राजा/संत गुरु कबीर की जयंती- ओडिशा,हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब में रहेगा अवकाश
- 15 जून- राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – ओडिशा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर में रहेगा अवकाश
- 19 जून- रविवार
- 22 जून- खारची पूजा- केवल त्रिपुरा में रहेगा अवकाश
- 25 जून- चौथा शनिवार
- 26 जून- रविवार
- 30 जून- रेमना नी- केवल मिजोरम में रहेगा अवकाश
कुल 12 दिन बैंक अलग-अलग राज्यों में रहेंगे बंद
RBI की हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, बैंक अलग-अलग राज्यों में त्योहारों और जयंती को देखते हुए कुल 12 दिन की छुट्टियां हैं. इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार भी शामिल है. वहीं यूपी, बिहार आदि जैसे राज्यों में इस महीने ज्यादा छुट्टी नहीं है.