आमिर और किरण पिछले साल तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो चुके हैं. यशराज स्टूडियो में आयोजित इस पार्टी में आमिर खान और किरण राव के अलावा बॉलीवुड के सभी दिग्गज कलाकारों ने शिरकत की.

बॉलीवुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने कल अपना 50वां जन्मदिन मनाया। उनकी पार्टी में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ किरण राव एक साथ पहुंचे। इन दोनों को एक साथ देख लोगों को बहुत हैरानी हुई, क्योंकि कपल ने पिछले साल ही एलान किया था कि दोनों अलग हो रहे हैं। इस घोषणा के बाद यह दोनों कई बार एक साथ स्पॉट किए गए हैं। ऐसे मौकों पर हर बार इन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है और ऐसा ही इस बार भी किया गया। पार्टी से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसपर नेटिजन्स कमेंट करते हुए उनके रिश्ते पर सवाल उठा रहे हैं।
खुश दिखे आमिर-किरण
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। पार्टी में आमिर और किरण पैपराजी को एक कपल की तरह ही पोज भी देते हुए नजर आ रहे हैं। सामने आए वीडियो में जहां आमिर ब्लू कलर की टी- शर्ट के ऊपर नेवी ब्लू कलर का वेलवेट सूट पहने नजर आ रहे हैं, वहीं किरण राव ने सिल्वर कलर की शिमरी ड्रेस पहन कर पार्टी में ग्लैमर का तड़का लगाया है।
भड़क उठे नेटिजन्स
आमिर खान और किरण राव के इस वीडियो को देख लोग भड़क गए हैं। लोगों को उनका यह साथ अब समझ नहीं आ रहा है। एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “यह लोग पहले शादी का मजाक उड़ाते थे और अब तलाक का भी बनाने लगे हैं।” एक दूसरे यूजर ने चौंकते हुए लिखा, “इनका तो तलाक हो गया था न?” एक अन्य ने बॉलीवुड सेलेब्स का मजाक बनाते हुए पूछा, “जब साथ ही घूमना है और कपल की तरह ही पोज मारना है, तो तलाक ही क्यों लेते हैं यह लोग?
‘लाल सिंह चड्ढा’ को प्रोड्यूस कर रही हैं किरण
आमिर और किरण ने साल 2021 में अपने 15 साल के शादीशुदा जीवन को खत्म करने का एलान कर दिया था। लेकिन उसके बाद भी वह लगातार कई मौंको पर एक साथ स्पॉट किए जा चुके हैं। इसकी एक वजह किरण राव का आमिर खान की आगामी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का प्रोड्यूसर होना भी हो सकता है। बता दें कि इस फिल्म का ट्रेलर 29 अप्रैल को आईपीएल के फिनाले में लॉन्च किया जाएगा। इसमें आमिर, करीना कपूर खान के साथ नजर आएंगे।