बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि इस फिल्म से बॉलीवुड एक्टर आयुष शर्माऔर जहीर इकबाल बाहर हो चुके हैं। वहीं अब इस फिल्म में साउथ के एक दिग्गज एक्टर की विलेन के तौर पर एंट्री हुई है। रिपोर्ट की मानें तो साउथ के फेम जगपति बाबू को सलमान ने अप्रोच किया है और वह फिल्म करने के लिए रेडी हो गए हैं

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ अपनी स्टार कास्ट की वजह से चर्चा में बनी हुई है। बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म से सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा बाहर हो गए हैं और अभिनेता जहीर इकबाल भी इस फिल्म में नजर नहीं आएंगे। लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सलमान खान की इस फिल्म में साउथ के एक और अभिनेता की एंट्री हो गई है। फिल्म में पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती पहले ही कास्ट किए जा चुके हैं और अब इनके बाद अभिनेता जगपति बाबू की भी फिल्म में एंट्री हो गई है। जगपति बाबू साउथ के शानदार अभिनेताओं में शामिल हैं, जो कई फिल्मों में विलेन का किरदार निभा चुके हैं और अब दावा किया जा रहा है कि वह सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में भी विलेन का किरदार निभाएंगे। बता दें कि जगपति बाबू सलमान की फिल्म ‘दंबग 3’ में नजर आने वाले थे, लेकिन तब अपने बाकी प्रोजेक्ट की वजह से साउथ अभिनेता इस फिल्म को डेट नहीं दे पाए। इसी वजह से अब सलमान ने फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ में जगपति बाबू को फाइनल किया है।
मीडिया रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि सलमान खान अपनी इस फिल्म को पैन इंडिया लेवल पर ले जाने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से वह फिल्म की कास्टिंग पर काफी ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। वह बेस्ट एक्टर्स को फिल्म में शामिल करना चाहते हैं। उन्होंने ही फिल्म में पूजा हेगड़े और वेंकटेश का नाम तय किया था। इसके बाद उनके सुझाव के बाद ही फिल्म में जगपति बाबू की एंट्री हुई है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जब फिल्म को लेकर जगपति बाबू से बात की गई थी, तब उन्होंने भी विलेन के किरदार के लिए तुरंत हामी भर दी थी। हालांकि, अब तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।
सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ 31 दिसंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े और तेलुगू अभिनेता वेंकटेश दग्गुबाती के अलावा राघव जुयाल और शहनाज गिल भी नजर आएंगे। इन सितारों में अब अगर जगपति बाबू का नाम भी ऑफिशयली जुड़ जाता है तो यह फैंस के लिए एक ट्रीट होगाी। फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं।