फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर लॉन्च के दौरान शादी से जुड़े सवाल पर फिल्ममेकर करण जौहर ने हैरान करने वाला जवाब दे डाला। उनका वीडियो वायरल हो रहा है और अब फैंस उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं

मल्टीस्टारर फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर स्टार्स कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर, मनीष पॉल के साथ पहुंचे थे। इस दौरान शादी से जुड़े कई सवाल किए जा रहे हैं। इन सवालों के निशाने पर पहले एक्ट्रेस कियारा आडवाणी थीं। एक्ट्रेस से उनके और एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी के बारे में पूछा गया। इस पर एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया। शादी के इन सवालों के घेरे में करण जौहर भी कूद गए और उन्होंने वेडिंग प्लान्स को लेकर हैरान करने वाला जवाब दे डाला। सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने ये वीडियो शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है। करण जौहर की बातों को सुनकर लोग उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं।
करण जौहर का मजेदार जवाब
शादी के सवालों पर करण जौहर बोले- ‘मैं 50 का होने जा रहा हूं। आपको क्या लगता है, मैं शादी के काबिल नहीं हूं? भइया हम भी शादी कर सकते हैं।’ जब मीडियापर्सन ने कहा- आप मल्टीटैलेंटेड हैं सर। इस पर करण बोले- ‘शादी कोई टैलेंट नहीं मजबूरी होती है।’
फैन्स ने पूछे कई सवाल
इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स करण जौहर से तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ‘अब आप शादी कैसे कर सकते हैं?’ तो वहीं अन्य एक ने लिखा, ‘शादी करनी थी तो बच्चे गोद क्यों लिए? तो वहीं कुछ लोग करण के इस जवाब से काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि शादी जो करता है वो भी पछताता ही है।
वहीं इस वीडियो पर कई सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट कर करण जौहर को ट्रोल किया है. बहुत से फैंस ने कहा कि नहीं आप शादी मत करो. बात करें फिल्म जुग जुग जियो के ट्रेलर की तो इसको देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म में अनिल कपूर और वरुण धवन की जोड़ी दर्शकों को खूब हंसाने वाली हैं. फिल्म जुग जुग जियो में रिश्ते की नई परिभाषा देखने को मिलेगी. फिल्म में कियारा आडवाणी, वरुण धवन की पत्नी का रोल कर रही हैं. वहीं नीतू कपूर फिल्म में अनिल कपूर की पत्नी का किरदार निभा रही हैं.