कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ की गयी ‘‘केरोसिन’’ वाली टिप्पणी का समर्थन करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी ने भी यही बात अलग शब्दों में कही है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को लंदन में एक कार्यक्रम में कहा था कि भारतीय जनता पार्टी ने देशभर में केरोसिन छिड़क दिया है और एक चिंगारी से आग भड़क सकती है

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा है कि पाकिस्तान की तरह ही भारत में भी ‘‘अदृश्य ताकतें’’ देश को खोखला कर रही हैं। इस पर भाजपा ने पलटवार करते हुए उन्हें “अंशकालिक, अपरिपक्व, असफल नेता” करार दिया तथा कहा कि विदेशी धरती से टिप्पणियां कर कांग्रेस नेता ने देश के साथ विश्वासघात किया है।
शुक्रवार को लंदन में थिंक टैंक ब्रिज इंडिया द्वारा आयोजित ‘आइडियाज फॉर इंडिया’ सम्मेलन के एक संवाद सत्र में गांधी ने न केवल भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया, बल्कि क्षेत्रीय दलों की नाराजगी को भी दूर करने का प्रयास किया जिन्हें उन्होंने उदयपुर में यह कहकर नाराज कर दिया था कि वे विचारधारा के अभाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने में सक्षम नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी जी लंदन की कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की सेमिनार में जाते हैं वहां जाकर देश की छवि को धूमिल करते हैं. ये आदत हो गई है राहुल गांधी और गांधी परिवार की वो मोदी जी से नफरत करते-करते भारत माता के खिलाफ ही व्यक्तव्य देने लगे हैं. एक हताश कांग्रेस और उसके विफल नेता राहुल गांधी जब भी विदेशी धरती पर जाते हैं, चाहे वो लंदन हो, अमेरिका हो, सिंगापुर हो उनके व्यक्तव्य कहीं न कहीं ये दर्शाते हैं कि आज की कांग्रेस पार्टी 1984 से लेकर अब तक, देश में आग लगाने, सौहार्द बिगाड़ने में लगी है. आप बीजेपी का विरोध कर सकते हैं, स्वस्थ्य राजनीति का ये एक हिस्सा है. लेकिन आप हमारे देश के लिए अपशब्द कहेंगे, बेबुनियाद आरोप लगाएंगे तो ना केवल बीजेपी इसका पुरजोर तरीके से विरोध करेगी बल्कि देश की जनता भी इसका विरोध करेगी.
पाकिस्तान से तुलना पर बीजेपी
गौरव भाटिया ने राहुल के पाकिस्तान वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी ने दूसरी आपत्तिजनक टिप्पणी जो की है उसमें उन्होंने कहा है कि भारत में पाकिस्तान जैसे हालात हैं. जब से भारत आजाद हुआ, सरकार किसी भी पार्टी की रही हो लेकिन लोकतंत्र का राज भारत में रहा और पकिस्तान वो मुल्क है जो आजादी के 75 सालों में आधे समय तानाशाह हुकूमत रही है.
भारत की तुलना पाकिस्तान से
राहुल ने इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जैसी संस्थाओं के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए भारत की तुलना पाकिस्तान से की है. राहुल ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके लिए भारत सोने की चिड़िया है और कर्मों के आधार पर उसका हिस्सा बांटना चाहते हैं, जिसमें दलितों के लिए कोई जगह नहीं है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कांग्रेस की हार का कारण ध्रुवीकरण और सत्ता का मीडिया पर नियंत्रण को बताया. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई है कांग्रेस और विपक्षी दलों को भी ऐसा ही करना चाहिए और उन 60-70 फीसदी लोगों को एकजुट करना चाहिए जो उनके लिए वोट नहीं करते हैं.